Indore News: इंदौर शहर में ट्रैफिक की राह को आसान बनाने के लिए शहर के सबसे बड़े प्रोजेक्ट BRTS पर एलिवेटेड कॉरिडोर का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शिलान्यास करेंगे। यह एलिवेटेड कॉरिडोर MR-9 जंक्शन से शुरू होगा जो 7.43 किलोमीटर की लंबाई में बनेगा। जिसकी चौड़ाई 15.5 मीटर होगी। कोरिडोर 0.5 मीटर की रेलिंग और 0.5 मीटर चौड़ाई का मीडियन रहेगा। कॉरिडोर से 03 भुजाएं उतरेंगी।
कॉरिडोर का अनुमानित खर्च 350 करोड़ रुपए
बता दें, कि इस कॉरिडोर को बनाने का काम अहमदाबाद की एक कंपनी को दिया है। जो इसे 24 महीने में इसे बनाकर तैयार करेगी। कॉरिडोर का अनुमानित खर्च 350 करोड़ रुपए है। 10 लाख वाहनों की राह आसान होगी। निर्माण रफ सीमेंट कांक्रीट से होगा। बीच का पिलर मेट्रो ट्रेन के पियर जैसा गोलाकार रहेगा। इसके बनने तक BRTS में चलने वाली बसें मिक्स लेन में चलेंगी।
BRTS कॉरिडोर भी होगा चौड़ा
PWD के ब्रिज सेल डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपेश गुप्ता के अनुसार, LIG से नौलखा तक वर्तमान में 7.5 मीटर चौड़ाई का BRTS है। कॉरिडोर MR-9 जंक्शन से दो अलग-अलग भुजाओं से शुरू होगा। LIG से नौलखा तक दोनों भुजाएं मिक्स रहेंगी। प्रत्येक भुजा सवा 7 मीटर चौड़ी होगी। (Indore News)
ये भी पढ़ें:
CG Weather Update: आज और कल बिलासपुर संभाग में बारिश की संभावना, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Sheopur News: कूनो में नामीबिया से आए ‘चीता शौर्य’ ने तोड़ा दम, अब तक 10 चीतों की हो चुकी मौत