Advertisment

CM भूपेश ने की सट्टेबाजी एप पर बैन लगाने की मांग, PM को पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात

प्रदेश में बढ़ते ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े विभिन्‍न प्‍लेटर्फार्म को बंद करने के लिए सीएम ने पीएम के नाम पत्र लिखा है।

author-image
Bansal News
CM भूपेश ने की सट्टेबाजी एप पर बैन लगाने की मांग, PM को पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते ऑनलाईन बेटिंग और सट्टेबाजी के अवैध कारोबार से जुड़े विभिन्‍न प्‍लेटर्फार्म को बंद करने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के नाम पत्र लिखा है।

Advertisment

सीएम ने पत्र के माध्यम से ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े वेब, एपीके, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूआरएल समेत अन्‍य प्‍लेटफार्म को पूरी तरह से बंद करने की मांगी की है।

उन्होंने ने लिखा है कि पिछले कुछ समय में ऑनलाईन गेमिंग, बेटिंग ऐप्स के माध्यम से अवैध सट्टा और जुआ के कारोबार में काफी विस्‍तार हुआ है। साथ ही इन ऑनलाईन प्‍लेटफार्म को चलाने वाले लोग विदेशों में बैठ कर भारत में अवैध कारोबार का संचालन कर रहे हैं।

सीएम ने शेयर किया पत्र

सीएम ने भूपेश बघेल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘’माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।‘’

Advertisment

‘’विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है तथा इसके संचालक एवं स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं।‘’

publive-imagepublive-image

450 से अधिक आरोपी गिरफ्तार

सीएम ने पत्र में लिखा कि ऑनलाईन जुआ और सट्टा के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के साथ पुलिस ने मार्च 2022  से लेकर अब तक 90 से अधिक मामले दर्ज किए हैं और 450  से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सीएम ने लिखा, ‘ऑनलाइन बेटिंग ऐप्‍स के माध्‍यम से से अवैध कारोबार कई अंतरराष्ट्रीय और देशी नंबरो, ई-मेल आईडी, टेलीग्राम चैनल्स, इंस्टाग्राम आईडी से किया जा रहा है।'

Advertisment

'इसके चलते प्रदेश में ऑनलाइन बेटिंग के कई मामले सामने आए ​हैं। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन, इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए, इनके माध्यमों को ही पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए।'

ये भी पढ़ें: 

CG News: नतीजों से पहले सियासी उठापटक तेज, विधायकों को यहां भेजने की तैयारी

Actor Ravi kishan: शूटिंग के दौरान एक्टर रवि किशन को आया गुस्सा, सेट छोड़कर चले गए

Advertisment

इटली की पीएम मेलोनी ने मोदी के साथ किया फोटो शेयर, कैप्शन में लिखा ‘गुड फ़्रेंड्स और #Melodi’

Aditya L1 Satellite: उपग्रह में लगे पेलोड ने काम करना किया शुरू, इसरो ने दी जानकारी

दुनिया‌ के पहले “Cyber Truck” के लिए 5 साल की वेटिंग, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप ?

Online Gaming Betting Business, Cm Bhupesh Baghel Letter To Pm Modi, Cm Bhupesh Baghel ne pm ko likha Letter, Cm Bhupesh Baghel Demands Ban On Online Gaming Betting Business, Cm Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news in hindi  

cm bhupesh baghel Chhattisgarh News in Hindi Cm Bhupesh Baghel Demands Ban On Online Gaming Betting Business Cm Bhupesh Baghel Letter To Pm Modi Cm Bhupesh Baghel ne pm ko likha Letter Online Gaming Betting Business
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें