Advertisment

Clerk Suicide: वन विभाग से बर्खास्‍त क्‍लर्क ने पत्‍नी के साथ लगाई फांसी, ऑफिस में शराब पीते वायरल हुआ था वीडियो

Clerk Suicide: वन विभाग से बर्खास्‍त क्‍लर्क ने पत्‍नी के साथ सरकारी आवास में लगाई फांसी, ऑफिस में शराब पीते वायरल हुआ था वीडियो

author-image
Sanjeet Kumar
Clerk Suicide: वन विभाग से बर्खास्‍त क्‍लर्क ने पत्‍नी के साथ लगाई फांसी, ऑफिस में शराब पीते वायरल हुआ था वीडियो

   हाइलाइट्स

  • पिछले महीने क्‍लर्क का शराब पीते वीडियो हुआ था वायरल
  • सहकर्मी महिला ने वीडियो किया था वायरल, की थी शिकायत
  • सरकारी आवास में पति-पत्‍नी ने गांव से लौटकर लगाई फांसी
Advertisment

सिंगरौली। Clerk Suicide: वन विभाग से बर्खास्‍त क्‍लर्क ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगा ली है। साथ में क्‍लर्क की पत्‍नी का शव भी फंदे से लटका मिला है।

बताया जा रहा है कि वन विभाग के ऑफिस में कुछ माह पहले क्‍लर्क का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी शिकायत एक महिला सहकर्मी ने की थी, महिला ने ही वीडियो बनाकर वायरल किया था।

इसकी जांच के बाद क्‍लर्क (Clerk Suicide) को सस्‍पेंड करने के बाद बर्खास्‍त कर दिया था। पुलिस ने शव फंदे से उतारकर इसकी सूचना दंपती के परिजनों को दी है।

Advertisment

डीएफओ ने जानकारी दी है कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की है। शिवराज सिंह जिला वन मंडल कार्यालय में क्‍लर्क (Clerk Suicide) के पद पर पदस्‍थ थे। उन्‍हें नौकरी से बर्खास्‍त कर दिया था, इसके बाद वे अपने घर सीधी चले गए थे।

वे बैढ़न में सरकारी आवास पर शुक्रवार को ही पत्‍नी के साथ आए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[caption id="attachment_307201" align="alignnone" width="308"]publive-image बर्खास्‍त क्‍लर्क के आवास पर पुलिस जांच करते हुए।[/caption]

Advertisment

   मामले की जांच की जा रही है

बर्खास्‍त क्‍लर्क (Clerk Suicide) ने पत्‍नी के साथ सरकारी आवास में फांसी लगाकर संनसनी मचा दी है। सिंगरौली डीएफओ के अनुसार मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। इस पूरे मामले की जांच के बाद फांसी लगाने के कारण का पता चल सकेगा कि दंपती ने फांसी क्‍यों लगाई है।

क्‍लर्क दंपती का यह कदम व्‍यक्तिगत कारण या कार्रवाई भी हो सकता है। दोनों एंगल से जांच की जाएगी।

संबंधित खबर: Ambikapur News: आदिवासी हॉस्टल में 8वीं के छात्र ने लगाई फांसी, कई दिनों से पथरी के दर्द से था परेशान, हॉस्टल अधीक्षक सस्पेंड

Advertisment

   सहकर्मी ने की थी शिकायत

बता दें कि डीएफओ ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने शिकायत की थी कि क्‍लर्क (Clerk Suicide) शिवराज सिंह आए दिन शराब पीकर ड्यूटी पर आता है।

क्‍लर्क ने 9 फरवरी को ऑफिस में ही बैठकर शराब पी। मना करने पर वह महिला से अपशब्‍द कहने लगा। ऑफिस में शराब पीते हुए वीडियो महिला ने बना लिया और इसे वायरल कर दिया। इसके बाद क्‍लर्क (Clerk Suicide) शिवराज सिंह को संस्‍पेंड किया गया। इसके बाद बर्खास्‍त कर दिया।

संबंधित खबर: MP News: 2 मासूम बहनों से दुष्कर्म कर शव नहर में फेंकने वाले दरिंदे को फांसी, परिवार से दुश्मनी में की थी‌ हैवानियत

hindi news Bansal News MP news madhya pradesh news mp news today Singrauli News Singrauli Crime News Singrauli police MP update news Clerk committed suicide Clerk hanged himself Clerk suicide Singrauli forest Singrauli forest department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें