नई दिल्ली। कोरोना के कहर के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद का प्रस्ताव दिया है। इस संबंध में भारत में चीन के राजदूत सुन वेईदोंग ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में उनका देश भारत की हरसंभव मदद करेगा और कहा कि चीन में बनी महामारी रोधी सामग्री ज्यादा तेज गति से भारत पहुंचाई जा रही हैं।
Chinese President #XiJinping sends a message of sympathy to Indian Prime Minister Narendra Modi @narendramodi today.
— Xu Feihong (@China_Amb_India) April 30, 2021
भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण के तीन लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना महामारी से हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि अस्पतालों में कोविड मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं।
पहले सप्लाई रोकी, अब मदद की पेशकश
मंगलवार को चीन की सरकारी एयलाइंस कंपनी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गों उड़ानों को अगले 15 दिनों के लिए रोकने का आदेश दिया था। इन विमानों के जरिए भारत को अतिआवश्यक ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर और दूसरे मेडिकल इक्युपमेंट्स की सप्लाई की जा रही थी।