चीन भारत में कर रहा है जासूसी!, PM, CM और सेना से जुड़े करीब 1350 लोगों के नाम हैं शामिल

नई दिल्ली: चीन (China) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा विवाद (India-China Tension) के बाद अब चीन ने भारत की जासूसी भी शुरू कर दी है। चीन को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने चौका देने वाला खुलासा किया है। इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के अनुसार चीन भारत के 1350 हस्तियों और संगठनों की जासूसी कर रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, बड़े विपक्षी नेता, विधायक, सांसद, खिलाड़ी और संगठन शामिल है।
चीन की यह कंपनी कर रही जासूसी
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार चीन सरकार और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ी टेक्नॉलजी कंपनी के जरिए चीन भारत के कई हस्तियों का डेटा इकट्ठा कर रही है। रिपोर्ट की माने तो इस जासूसी का काम जेनहुआ डेटा इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी कर रही है, जिसे हाइब्रिड वारफेयर का नाम दिया गया है।
इन हस्तियों का नाम है शामिल
इस जासूसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गांधी परिवार के सदस्य, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, उद्धव ठाकरे, अमरिंदर सिंह, शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मंत्री स्मृति ईरानी, रेलमंत्री पीयूष गोयल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, सेना के 15 पूर्व प्रमुख, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे, देश के बड़े उद्यमी रतन टाटा और गौतम अडाणी सीएजी जीसी मूर्मू, स्टार्टअप टेक उद्यमी जैसे भारत पे के संस्थापक निपुण मेहरा, ऑथब्रिज के अजय तेहरान जैसे लोग शामिल हैं।
इसे भी पढें- सचिन तेंदुलकर ने फिर दिखाई दरियादिली, इस NGO के साथ मिलकर कर रहे 560 बच्चों की मदद
गौरतलब है कि चीन लगातार भारत सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा है। भारतीय सीमा में घुसने के लिए अलग-अलग पैतरे अपनाता रहता है। इसी को लेकर चीन और भारतीय जवानों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब चीन ने नया पैतरा अपनाते हुए भारत के कई फेमस हस्तियों की जासूसी करने में लग गया है।