/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-NEW-CM-1.jpg)
Mp CM News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को जेड प्लस (Z+) सुरक्षा दी गई है। उनकी सुरक्षा का घेरा अब पहले से ज्यादा चाक- चौबंद होगा।
सीएम यादव 24 घंटे जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे। उनकी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो की टीम समेत प्रदेश की पुलिस को तैनात किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री के साथ NSG कमांडो सहित 18 बुलेट प्रूफ कार का काफिला रहेगा.
काफिले में विशेष सुरक्षा बल रहेंगे मौजूद
बता दें सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में 36 NSG कमांडो, 2 SP, 2 ASP, 4 DSP, विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान भी 24 घंटे पहरे के लिए तैनात किए गए हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1735543232098894316
सीएम के काफिले में 14 से 18 गाड़ियां शामिल होंगी। इस काफिले की एक बुलेटप्रूफ कार में डॉ मोहन यादव सवार रहेंगे। प्रदेश के सीएम की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग काफी सतर्क है।
शपथ ग्रहण के फ़ौरन बाद दी गई थी सुरक्षा
इसी कारण से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय से नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित होते ही डॉ. मोहन यादव को सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजभवन ले जाया गया था।
साथ ही वहां से अपने बंगले तक ले जाया गया था। इसके तुरंत पश्चात् ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बंगले के बाहर और अंदर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी।
ये भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें