Advertisment

Bhopal News: प्रदेश में संचालित नहीं होंगे अवैध बाल संरक्षण गृह, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

Bhopal News: भोपाल की घटना के बाद CM मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं. इसके अनुसार पूरे प्रदेश में कोई भी अवैध बाल संरक्षण गृह संचालित नहीं होगा.

author-image
Manya Jain
Bhopal News: प्रदेश में संचालित नहीं होंगे अवैध बाल संरक्षण गृह, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

Bhopal News: भोपाल की घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के अनुसार पूरे प्रदेश में कोई भी अवैध बाल संरक्षण गृह संचालित नहीं होगा.

Advertisment

अगर अवैध बाल संरक्षण गृह पाये जाने पर संचालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इसके लिये सतत निरीक्षण भी करते रहें.

संचालक हुआ गिरफ्तार

26 बच्चियों के लापता होने के बाद सुर्खियों में आए आंचल चिल्ड्रन होम के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पुलिस अरोपी पर दर्ज FIR में धर्मांतरण (Bhopal News) की धाराएं भी बढ़ाई है। साथ ही  बच्चियों के भी बयान लिए गए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका जाता था। सभी पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जाता था।

Advertisment

भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से बालगृह चलाया जा रहा था. इस बालगृह में लगभग 68 बच्चियां रहने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन जब निरीक्षण किया तो बालगृह में मात्र 41 ही बच्चियां थी. 27 बच्चियां जिनका यहाँ कोई रिकॉर्ड नहीं था.

गायब सभी 26  बच्चियां मिली

भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से चल रहे बालगृह में 26 बच्चियां मिल गई. इन्हें भोपाल और आसपास के क्षेत्र से बरामद किया गया है।

इनमें से 10 बच्चियां अयोध्या नगर क्षेत्र, 13 बच्चियां अयोध्या बस्ती, 2 बच्चियां रूप नगर क्रेशर एरिया और एक बच्ची रायसेन से बरामद की गई है।

Advertisment

 पूर्व CDPO सस्पेंड

इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पुष्टि कि, पूर्व CDPO विजेंद्र प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही बालगृह (Bhopal News) सुपरवाइजर कोमल उपाध्याय को भी सस्पेंड कर दिया है.

साथ ही एसपी ने ये भी बताया कि बच्चियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन राज्यों की बालिकाएं मिली

बता दें बालगृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान के अलावा सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट और विदिशा की बालिकाएं मिली हैं.

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1743506624969355535

संबंधित खबर:
 Ayodhya Pran-Pratishtha: भोपाल के नर्सरी संचालक को अयोध्या से मिला 50 हज़ार पौधों का आर्डर, रामपथ पर बिखरेंगे खुशबू

अध्यक्ष ने पत्र में लिखी ये बात

मुख्य सचिव को लिखे पत्र में बाल आयोग अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि भोपाल में स्थित आंचल बालगृह (MP Bhopal News) का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान बालगृह के अधिकारियों एवं बालगृह में मौजूद बच्चों से बातचीत की गई तो पता चला कि बालगृह न तो पंजीकृत है और न ही मान्यता प्राप्त है.

संलग्न सूची में 68 निवासरत बच्चियां दर्ज थीं, लेकिन निरीक्षण के दौरान 41 बच्चियां ही मिली.

संबंधित खबर:
 Bhopal News: आंचल चिल्ड्रन होम संचालक गिरफ्तार, 26 बच्चियां लापता होने के बाद आया था सुर्खियों में

बिना आदेश के रह रहीं थी बच्चियां

अधिकारी ने बताया कि इस बालगृह में सभी बच्चियां बाल कल्याण समिति के आदेश के बिना रह रही हैं।

बालगृह के अधिकारी ने भी बताया कि यहां रहने वाले बच्चों को चाइल्ड इन स्ट्रीट सिचुऐशन से रेस्क्यू नहीं किया गया है. इसके बाद भी बालगृह में इन बच्चों को रखा जा रहा है।

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1743558781488013394

यह बालगृह पूर्व में रेलवे चाइल्ड लाइन संस्था की ओर चलाई जा रही थी. प्रियंक कानूनगो ने बताया कि आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस (Bhopal News) ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच सात दिन में पूरी कर दस्तावेजों सहित आयोग को उलपब्ध कराई जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1743544256210534712

ये भी पढ़ें:
MP News: ओल्ड पेंशन को लेकर रेलवे मजदूर संघ की हड़ताल, कर्मचारी बोले- हम किसी भी हाल में NPS बर्दाश्त नहीं करेंग
Shivraj Singh Chouhan: बैंड-डीजे संचालकों से बोले शिवराज, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा; बयान हुआ वायरल
Assistant Professor Scam: 33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित, ABVP ने की शिकायत
Political Murder in CG: बीजेपी नेता की ​हत्या के बाद सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी सरकार में खुद के कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं, डिप्टी सीएम बोले- बौखलाहट है
Golden Globes 2024 में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा, देखें पूरी Winner लिस्ट

mp news in hindi bhopal news Inspection CM Mohan Yadav 41 girls found missing Children's home running without permission cm orders on illegal childrens home
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें