छिंदवाड़ा| Chhindwara Shiv Temple: छिंदवाड़ा के सिहोरा में बन रही 81 फीट ऊंची शिव प्रतिमा अंतिम रूप ले रही है. कुछ ही दिनों में सावन का महिना शुरू होने वाला है. ऐसे में शहवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. आपको बता दे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 24 अप्रैल 2018 में इसका भूमि पूजन किया था. इस मंदिर में चल रहे निर्माण को देखने के लिए आज मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी पहुंची थी. 5 एकड़ में बन रहे इस शिव धाम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
5 एकड़ में 81 फीट ऊंची शिव प्रतिमा ले रही आकर्षक स्वरूप
छिंदवाड़ा के सिहोरा में 5 एकड़ में बन रहे इस भव्य शिव मंदिर में प्रतिमा का निर्माण कार्य जोरों पैर है. इसे को देखने आज मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके पहुंची. जहाँ उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने 24 अप्रैल 2018 में किया था. जिसके बाद भगवान शिव से मणिपुर में शांति सद्भाव शीघ्रता से कायम हो हेतु प्रार्थना भी की है.
निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव पर
जिले में इन दिनों धर्म और पर्यटन को लेकर भगवान शिव की प्रतिमा का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव पर है. (Chhindwara Shiv Temple) ऐसा माना जा रहा है कि आगामी श्रावण मास के अंतिम दिनों में आकर्षक भव्य शिव प्रतिमा के दर्शन आम जनों को होने लगेंगे. निर्माण कार्य से जुड़े नवीन साहू ने बताया कि लगातार शिव धाम के विकास के लिए कार्य जारी है. संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा इस भव्य शिव धाम के निर्माण का भूमि पूजन हुआ था. अब शिव धाम (Shiv Dham) का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरणों में है. शीघ्रता से यह काम श्रावण मास में पूर्ण करने की तैयारी है.
Weekly Horoscope 26 June-2 July: 1 जुलाई को इन्हें रहना होगा सतर्क, कैसा बीतेगा आपका सप्ताह