Advertisment

गरियाबंद के बाद अब सूरजपुर, फॉरेस्ट रेस्ट हाउस बना अय्याशी का अड्डा, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी भी थे मौजूद

Surajpur Obscene Dance Case Update: सूरजपुर जिले के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं। घटना 4–5 महीने पुरानी बताई जा रही है।

author-image
Sourabh Pal
surajpu

Surajpur Obscene Dance Case Update: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब सूरजपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में डांसरों के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

यह भी देखें: ''सैंया जी दिलवा मांगेंगे”-वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, गरियाबंद के बाद वायरल हुआ सूरजपुर का अश्लील Video

क्या है वीडियो में और कब का है वीडियो 

मिली हुई जानकारी के हिसाब से वीडियो तकरीबन 4–5 महीने पुराना है। वीडियो में भोजपुरी गानों पर डांसर अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं। कुछ लोग उन पर पैसे भी लुटाते दिखाई दे रहे हैं।

किसने कराया था कार्यक्रम

सूत्रों के मुताबिक,कार्यक्रम जनपद सदस्य शमशेर खान ने आयोजित कराया था। रेस्ट हाउस के हॉल में गद्दे बिछाकर डांसरों का प्रोग्राम रखा गया था। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया,जोअब वायरल हो गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में जैम पोर्टल से खरीदी में गड़बड़ी: कॉलेज का प्रिंसिपल और 4 एसोसिएट प्रोफेसर सस्पेंड

सरकारी कर्मचारी भी दिखे वीडियो में

वायरल वीडियो में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी भी मौजूद नजर आ रहे हैं। हालांकि,वीडियो सामने आने के बाद से ही वन विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

पर्यटन के नाम पर बना था रेस्ट हाउस  

बता दें रामानुजनगर  ब्लॉक के कुमेली में स्थित यह फॉरेस्ट रेस्ट हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। यहां एक बड़ा हॉल और चार कमरे हैं। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पहले भी शराबखोरी और जुए जैसी गतिविधियां होती रही हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर हादसा: सोहागपुर में बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 30 यात्री घायल, 12 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

रेंजर के पास थी जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, पहले इस रेस्ट हाउस की देखरेख तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति के पास थी। अब उनके प्रमोशन के बाद सूरजपुर के रेंजर को रामानुजनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें: गरियाबंद में अश्लील डांस केस में बड़ी कार्रवाई: आयोजन समिति के 14 लोग गिरफ्तार

Advertisment

गरियाबंद मामले से जुड़ रहा है मामला

इससे पहले गरियाबंद जिले में ऑर्केस्ट्रा डांस का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में एसडीएम और पुलिसकर्मियों के पैसे लुटाने के आरोप लगे थे। कलेक्टर ने एसडीएम को हटाकर जांच कमेटी बनाई थी और 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। अब सूरजपुर का यह मामला भी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

Surajpur Obscene Dance Case Update Forest Rest House Ashleel Dance Video Janpad Sadasya Bhojpuri Dance Viral Video Forest Rest House controvercy Chhattisgarh Surajpur NEWS
Advertisment
चैनल से जुड़ें