Advertisment

नारायणपुर में जैम पोर्टल से खरीदी में गड़बड़ी: कॉलेज का प्रिंसिपल और 4 एसोसिएट प्रोफेसर सस्पेंड

छत्तीसगढ़ में सरकारी खरीदी प्रक्रिया में बड़बड़ी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जैम (GeM) पोर्टल के माध्यम से की गई सामग्री खरीदी में भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता पाए जाने पर 5 अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। 

author-image
BP Shrivastava
CG  GeM Purchase Scam

CG  GeM Purchase Scam: छत्तीसगढ़ में सरकारी खरीदी प्रक्रिया में बड़बड़ी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जैम (GeM) पोर्टल के माध्यम से की गई सामग्री खरीदी में भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता पाए जाने पर 5 अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। 

Advertisment

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

raipur latter 12 j

यह कार्रवाई शासन द्वारा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

आर्थिक गड़बड़ी के आरोप

मामला PM उषा मद से आवंटित राशि के दुरुपयोग से जुड़ा है। जांच में सामने आया कि सामग्री क्रय के दौरान छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया और खरीदी की निर्धारित प्रक्रिया को दरकिनार कर आर्थिक गड़बड़ी की गई। निलंबित सभी अधिकारी और कर्मचारी नवीन वीरांगना रमोतिन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय, नारायणपुर में पदस्थ थे। निलंबन अवधि के दौरान सभी निलंबित अधिकारियों और कर्मचारियों का मुख्यालय क्षेत्रीय अपर संचालक, कार्यालय जगदलपुर निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्हें नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

ये भी पढ़ें:  गरियाबंद में अश्लील डांस केस में बड़ी कार्रवाई: आयोजन समिति के 14 लोग गिरफ्तार

Advertisment

इन्हें किया गया सस्पेंड

  • डॉ. योगेन्द्र कुमार पटेल, प्राचार्य

  • भूषण जय गोयल, सहायक प्राध्यापक

  • किशोर कुमार कोठारी, सहायक प्राध्यापक

  • हरीश चंद बैद, सहायक प्राध्यापक

  • नोहर राम, सहायक प्राध्यापक

ये भी पढ़ें: रायपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई: नगर निगम ने पतंग दुकानों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा किया जब्त

CG  GeM Purchase Scam
Advertisment
चैनल से जुड़ें