/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/mantri-2026-01-14-18-05-39.png)
Forest Rest House Viral Video Update: छत्तीसगढ़ के कृषि एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के एक बयान ने छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल को तेज कर दिया है। दरअसल, सूरजपुर जिले के वन विभाग के रेस्ट हाउस में, आयोजित नए साल की पार्टी के दौरान हुए कथित अश्लील डांस का वीडियो सामने आने के बाद, मंत्री ने इसे “कला” बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया है।
वन रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो वायरल दरअसल सूरजपुर
सूरजपुर जिले के कुमेली स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में नए साल के मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुछ युवतियों द्वारा अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सरकारी परिसर में खुलेआम ठुमके लगते नजर आ रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने जांच शुरू की और कार्रवाई के संकेत दिए।
मंत्री का चौंकाने वाला बयान
13 जनवरी को कोरिया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री रामविचार नेताम ने कहा:
“कला का क्षेत्र बहुत विस्तृत होता है। इसमें सिर्फ धार्मिक भजन या सीताराम नाम का जाप ही नहीं आता। कई स्कूलों में भी अलग-अलग धुनों पर गर्ल्स डांस करती हैं। अगर वन रेस्ट हाउस में उनकी कला जागृत हो रही है तो इसमें गलत क्या है? फोटो-वीडियो लेने किसने कहा था?” मंत्री के इस बयान को अश्लील डांस के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर बवाल, विपक्ष का हमला
मंत्री के बयान का वीडियो कांग्रेस के नेता और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने लिखा:
“मंत्री जी के हिसाब से अश्लील डांस एक कला है! बाकी वो देखकर बताएंगे…”
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां सरकारी अधिकारी और पुलिसकर्मी ऐसे आयोजनों में शामिल पाए जाते हैं और सरकारी रेस्ट हाउस में अश्लील कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
संस्कृति और प्रशासन पर सवाल
विपक्ष का कहना है कि कथित “कला मंच” के नाम पर ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे सरकारी संस्थानों की गरिमा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही सरकार की गंभीरता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
सीसीटीवी लगाने का आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने सभी रेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश की कॉपी सामने आने के बाद प्रदेशभर में कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर नजर रखी जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us