Advertisment

भोपाल में बीजेपी नेता कैलाश सारंग की प्रतिमा जलाने की कोशिश: कायस्थ और हिंदू समाज ने प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

Bhopal BJP leader Kailash Sarang Statue Burnt: भोपाल के अटल पथ स्थित पार्क में स्थापित पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कायस्ाि और हिंदू समाजजन ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

author-image
sanjay warude
Bhopal BJP leader Kailash Sarang Statue Burnt

Bhopal BJP leader Kailash Sarang Statue Burnt: भोपाल के अटल पथ स्थित पार्क में स्थापित पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कायस्थ और हिंदू समाजजन ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Advertisment

बुधवार, 14 जनवरी 2026 को कायस्थ और हिंदू समाज के कार्यकर्ता एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को आग लगाने की कोशिश की, जिससे प्रतिमा का कुछ हिस्सा जल गया है।

प्रतिमा सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाएं

कायस्थ और हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की। ऐसे महापुरुषों के अपमान पर कठोर कानूनी धाराएं लगाई जाएं। अटल पथ और अन्य पार्कों में लगी प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए जाएं।

24 घंटे में एक्शन नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को दो टूक शब्दों में चेताया है कि यदि 24 घंटे के अंदर दोषियों की पहचान के बाद गिरफ्तारी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंदोर जलप्रदाय योजना पैकेज-1: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस को चैलेंज, सीएम मोहन यादव की चेतावनी- अब बात निकाली तो दूर तलक जाएगी

hindi news bhopal news Bhopal BJP leader Kailash Sarang Statue Burnt Bhopal BJP leader Statue Burnt
Advertisment
चैनल से जुड़ें