/bansal-news/media/media_files/2025/12/05/rape-2025-12-05-17-43-02.jpg)
Raigarh Rape Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) शहर से एक बेहद शर्मनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ 26 साल की एक शादीशुदा महिला को परिचित युवक ने चाकू की नोक पर अगवा कर तीन दिनों तक बंधक बनाकर बलात्कार किया।
आरोप है कि उसने महिला को पहले स्कूल के पीछे सुनसान जगह पर रखा, फिर रात में झाड़ियों में ज़बरदस्ती दुष्कर्म किया। मामला जितना दर्दनाक है, उतना ही समाज के लिए शर्मनाक भी।
यह भी पढ़ें: CG Police Recruitment: छत्तीसगढ़ में 526 पुलिस पदों पर सीधी भर्ती शुरू, 4 जिलों के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला?
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/05/image-99_1764925593-688589.jpg)
जानकारी के अनुसार पीड़िता की पहचान आरोपी दीपक दास मानिकपुरी (Deepak Das Manikpuri) से उसकी सहेली के जरिए हुई थी। कुछ समय बाद सहेली ने उससे दूरी बना ली, तो दीपक ने सीधे महिला से संपर्क करना शुरू कर दिया। महिला ने बात करने से इनकार किया, जिसके बाद आरोपी लगातार उसे परेशान करता रहा।
28 नवंबर की शाम जब महिला घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने रास्ते में उसे चाकू दिखाकर रोक लिया। धमकियों के बीच उसने महिला का मुंह कपड़े से बांधा और पास ही स्थित स्कूल के बाथरूम के पीछे झाड़ियों में ले गया, जहाँ रातभर उसे बंधक बनाकर जबरन रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
3 दिन तक जारी रही यातना
पहली रात के बाद आरोपी उसे भगवानपुर स्थित अपने किराए के कमरे में ले गया। वहाँ भी उसने कई बार दुष्कर्म किया और बताने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। मारपीट से महिला के चेहरे, आंख और हाथ में गंभीर चोट आई। तीन दिनों तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलने के बाद पीड़िता ने किसी तरह खुद को सुरक्षित दिखाते हुए आरोपी के साथ रहने की झूठी हामी भर दी।
30 नवंबर को दीपक भोजन लेने बाहर निकला। उसी दौरान महिला घर से चुपके से भाग निकली और अपने पति को सब कुछ बताया। 1 दिसंबर को महिला थाना पहुंचकर गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। महिला थाना प्रभारी दीपिका निर्मलकर (Deepika Nirmalkar) की टीम ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें