/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/sleeper-coach-bedroll-2025-12-04-18-43-36.jpeg)
Sleeper Coach Bedroll: दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल की तर्ज पर अब रायपुर रेल मंडल (Raipur Railway Division) में भी स्लीपर क्लास यात्रियों को चादर, तकिया और कंबल (बेडरोल) देने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में चेन्नई मंडल के अधिकारियों से आइडिएशन और प्लानिंग पर चर्चा चल रही है।
रायपुर रेल मंडल सीनियर DCM अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि यदि सब कुछ समय पर पूरा हो गया, तो नए साल से यह सर्विस शुरू हो सकती है। शुरुआती फेज में इसे कुछ चुनिंदा ट्रेनों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा। रेलवे जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा करेगा।
चेन्नई डिवीजन में नए साल से शुरू होगी सुविधा
दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने पहले ही घोषणा कर दी है कि 1 जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास यात्रियों को भी साफ-सुथरा और सैनिटाइज बेडरोल उपलब्ध कराया जाएगा। अभी तक यह सुविधा सिर्फ AC कोच में ही मिलती थी, जिसमें चादर, तकिया, कंबल और टॉवल शामिल होते हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/bedroll-2025-12-04-18-51-38.jpg)
पहली बार स्लीपर क्लास में बेडरोल
भारतीय रेलवे पहली बार स्लीपर कोच में बेडरोल सुविधा शुरू करने जा रही है। हालांकि, इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha 2025: विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द, शिक्षा विभाग अलर्ट पर
चेन्नई मंडल के अनुसार किराया
पूरा सेट (1 चादर + 1 तकिया + 1 कवर) : 50 रुपए
सिर्फ चादर: 20 रुपए
सिर्फ कवर सहित तकिया: 30 रुपए
यात्री यह बेडरोल कोच अटेंडेंट से ले सकेंगे। यह सेवा टिकट किराए में शामिल नहीं होगी।
संभावना है कि रायपुर मंडल में भी यही मॉडल लागू किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें