रायपुर में घूसखोर पटवारी का वीडियो वायरल: पैसे लेते कैमरे में कैद, बोला-नए साल में कुछ करवाओगे नहीं...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल के पहले ही दिनों में रायपुर जिले के एक पटवारी का रिश्वत मांगते और लेते हुए वीडियो सामने आया है। पटवारी शिव कुमार साहू पर एक व्यापारी से काम के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।

Raipur Patwari Rishwat Video

Raipur Patwari Rishwat Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल के पहले ही दिनों में रायपुर जिले के एक पटवारी का रिश्वत मांगते और लेते हुए वीडियो सामने आया है। बीते लगभग 15 वर्षों से जिले में पदस्थ पटवारी शिव कुमार साहू पर एक व्यापारी से काम के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। बातचीत के दौरान पटवारी ने कथित तौर पर कहा- “नए साल का पहला काम है… कुछ करवाओगे नहीं”, जिसका इशारा साफ तौर पर रिश्वत की रकम की ओर था।

घूस लेते पटवारी का वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार, पटवारी शिव कुमार साहू ने 5 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे व्यापारी को फोन कर रिश्वत की मांग की। व्यापारी ने पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली। इसके अलावा, रिश्वत लेते हुए पटवारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पैसे लेते हुए  दिखाई दे रहा है। यह रिकॉर्डिंग व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया को उपलब्ध कराई है।

इलाके में पटवारी की छवि रिश्वतखोर

बताया जा रहा है कि पटवारी शिव कुमार साहू वर्तमान में सोनडोंगरी में पदस्थ है और साथ ही गोगांव क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार भी उसके पास है। आरोप है कि वह अपने मूल हल्के के अलावा अतिरिक्त प्रभार वाले क्षेत्र के कार्यों के लिए भी बिना झिझक रिश्वत की मांग करता रहा है।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में दो शिक्षक सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आने पर प्रधान पाठक निलंबित, शिक्षिका पर इसलिए कार्रवाई

पटवारी बोला- 25 दिन से कार्यालय में नहीं बैठा

मामले पर सफाई देते हुए पटवारी शिव कुमार साहू ने दावा किया कि वह पिछले 25 दिनों से पटवारी कार्यालय में नहीं बैठे हैं और उन्होंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने कई मीडियाकर्मियों को फोन कर खबर प्रकाशित न करने का आग्रह किया और यह भी कहा कि मांगी गई रिश्वत की रकम “बहुत छोटी” है।

ये भी पढ़ें: दुर्ग में 5-6 जनवरी को वॉटर सप्लाई नहीं: सोमवार शाम और मंगलवार सुबह कई वार्डों में नहीं आएगा पानी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article