Advertisment

दुर्ग में 5-6 जनवरी को वॉटर सप्लाई नहीं: सोमवार शाम और मंगलवार सुबह कई वार्डों में नहीं आएगा पानी

छत्तीसगढ़ में दुर्ग शहर के कई इलाकों में सोमवार, 5 जनवरी और मंगलवार, 6 जनवरी को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। मालवीय नगर कॉम्प्लेक्स के पास 600 एमएम व्यास के वाल्व को बदले जाने का कार्य किया जाना है।

author-image
BP Shrivastava
Durg Water Supply Affected

Durg Water Supply Affected: छत्तीसगढ़ में दुर्ग शहर के कई इलाकों में सोमवार, 5 जनवरी और मंगलवार, 6 जनवरी को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।
मालवीय नगर कॉम्प्लेक्स के पास 600 एमएम व्यास के वाल्व को बदले जाने का कार्य किया जाना है। इसकी वजह से सोमवार सुबह तो जलापूर्ति होगी, लेकिन शाम को 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट को शटडाउन किया जाएगा, जिसके चलते 5 जनवरी को शाम और 6 जनवरी की सुबह तक संबंधित क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

Advertisment

लीकेज सुधारने लिया जा रहा शटडाउन

नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, मालवीय नगर स्थित शंकर नाला के ऊपर से पटरी पार क्षेत्र, शनिचरी बाजार, शंकर नगर और गिरधारी नगर टंकियों तक जाने वाली राइजिंग पाइपलाइन में बड़ा लीकेज हो गया है। इसी स्थान पर वाल्व बदलने के लिए करीब एक पखवाड़ा पहले भी शटडाउन लिया गया था, लेकिन खुदाई के दौरान पाइपलाइन में बड़ा लीकेज और समय की कमी के कारण काम पूरा नहीं हो सका था। अब जलगृह विभाग ने पूरी तैयारी के साथ शटडाउन लेकर मरम्मत और वाल्व बदलने का कार्य कराने का निर्णय लिया है। इस कारण अनेक इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

पद्मनाभपुर टंकी क्षेत्र

  • वार्ड नं. 43 (कसारीडीह पूर्व)

  • वार्ड नं. 44 (बाबा गुरु घासीदास वार्ड)

  • वार्ड नं. 45 (पद्मनाभपुर पश्चिम)

  • वार्ड नं. 46 (पद्मनाभपुर पूर्व)

  • शंकर नगर टंकी क्षेत्र

  • वार्ड नं. 10 (शंकर नगर पश्चिम)

  • वार्ड नं. 11 (शंकर नगर पूर्व)

  • वार्ड नं. 12 (मोहन नगर पश्चिम)

  • वार्ड नं. 13 (मोहन नगर पूर्व)

शक्तिनगर टंकी क्षेत्र

  • वार्ड नं. 17 (औद्योगिक नगर उत्तर)
  • वार्ड नं. 18 (औद्योगिक नगर दक्षिण)
  • वार्ड नं. 19 (शहीद भगत सिंह दक्षिण)
  • वार्ड नं. 20 (शहीद भगत सिंह उत्तर)
  • वार्ड नं. 21 (तितुरडीह)
  • वार्ड नं. 22 (स्टेशन पारा)
Advertisment

गिरधारी नगर टंकी क्षेत्र

  • वार्ड नं. 09 (स्वामी विवेकानंद वार्ड)

  • वार्ड नं. 05 (मरारपारा)

  • हनुमान नगर टंकी क्षेत्र

  • वार्ड नं. 19 (शहीद भगत सिंह दक्षिण)

  • वार्ड नं. 20 (शहीद भगत सिंह उत्तर)

  • वार्ड नं. 21 (तितुरडीह)

ये भी पढ़ें:  अंबिकापुर में महिला होम गार्ड से रेप: SDRF में पदस्थ जवान पर दुष्कर्म का आरोप, IG-CSP से शिकायत, FIR की मांग

ट्रांसपोर्ट नगर टंकी क्षेत्र

  • वार्ड नं. 16 (कसारीडीह)

  • शनिचरी बाजार टंकी क्षेत्र

  • वार्ड नं. 30 (तमेरपारा)

  • वार्ड नं. 31 (आपुपारा)

  • वार्ड नं. 32

  • वार्ड नं. 33 (चंडी मंदिर)

  • वार्ड नं. 34 (शिवपारा)

  • वार्ड नं. 35 (रामदेव मंदिर)

  • वार्ड नं. 36 (गंजपारा)

  • वार्ड नं. 37 (आजाद वार्ड)

  • वार्ड नं. 38 (आंशिक)

Advertisment

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से पानी का भंडारण कर लें।

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में दो शिक्षक सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आने पर प्रधान पाठक निलंबित, शिक्षिका पर इसलिए कार्रवाई

Durg Water Supply Affected
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें