/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/raipur-pankh-marathon-2026-route-map-11-january-randeep-hooda-hindi-news-2026-01-09-21-03-08.jpg)
Raipur Pankh Marathon 2026: 11 जनवरी 2026, रविवार को छत्तीसगढ़ को पंख लगेंगे। बंसल न्यूज छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति और हेल्दी लाइफ स्टाइल को बढ़ावा देने के लिए नवा रायपुर में पंख मैराथन 2026 का आयोजन करने जा रहा है। पंख मैराथन का रूट मैप जारी कर दिया गया है। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ छत्तीसगढ़ के रनर्स दौड़ेंगे।
Raipur, Get Ready! Run with Randeep Hooda at Bansal Pankh Marathon!#BansalPankhMarathon#RaipurMarathon#PowerTheMiles#RandeepHooda#RunWithRandeep#Raipur#RaipurEvents#MarathonTrainingpic.twitter.com/UGQziPU2I2
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 9, 2026
पंख मैराथन रेस कैटेगरी
6 किलोमीटर
10 किलोमीटर
21 किलोमीटर
मैराथन का रूट मैप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/raipur-pankh-marathon-2026-route-map-2026-01-09-21-20-59.jpeg)
कब शुरू होगी मैराथन
हाफ मैराथन (21.09 किलोमीटर) की शुरुआत सुबह 6:30 बजे होगी। इसमें शामिल होने वाले रनर्स को सुबह 5:30 बजे रिपोर्ट करना होगा। 10 किलोमीटर रेस सुबह 7 बजे शुरू होगी। इसमें शामिल होने वाले रनर्स को सुबह 6 बजे रिपोर्ट करना होगा। 6 किलोमीटर दौड़ सुबह 7:30 बजे शुरू होगी, इसके लिए भी रिपोर्टिंग टाइम सुबह 6 बजे तय किया गया है।
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा रनर्स को करेंगे मोटिवेट
Raipur, Get Ready! Run with Randeep Hooda at Bansal Pankh Marathon!#BansalPankhMarathon#RaipurMarathon#PowerTheMiles#RandeepHooda#RunWithRandeep#Raipur#RaipurEvents#MarathonTrainingpic.twitter.com/WCtqMTwzrT
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 9, 2026
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/raipur-pankh-marathon-randeep-hooda-2026-01-09-21-26-26.jpeg)
बंसल पंख मैराथन के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा होंगे। फिटनेस को लेकर वे युवाओं के लिए आइकन हैं। रणदीप हुड्डा न केवल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, बल्कि रनर्स के साथ खुद दौड़कर उन्हें मोटिवेट करेंगे।
मैराथन के रूट सुरक्षित और सुविधाजनक
मैराथन के रूट को पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया गया है। अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग रूट तय किए गए हैं, जिन पर पूरे समय वॉलंटियर्स और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। रास्ते में पर्याप्त वॉटर पॉइंट्स, एनर्जी ड्रिंक, रिफ्रेशमेंट जोन और मेडिकल सपोर्ट की व्यवस्था रहेगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी। इसके अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट और पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है, ताकि रनर्स और दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
पंख मैराथन में 3 लाख रुपये प्राइज
पंख मैराथन में कुल 3 लाख रुपये का प्राइज रखा गया है। तीनों अलग-अलग कैटेगरी में विनिंग प्राइज रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें:रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदला: अब ‘मूक माटी एक्सप्रेस’ कहलाएगी, जानें रेलवे बोर्ड ने क्यों लिया फैसला
पंख मैराथन में हिस्सा लेने के लिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
नवा रायपुर में 11 जनवरी को बंसल पंख मैराथन, फिटनेस का महाकुंभ, रणदीप हुड्डा बढ़ाएंगे उत्साह #BansalPankhMarathon#RaipurMarathon#PowerTheMiles#RandeepHooda#RunWithRandeep#Raipur#RaipurEvents#MarathonTrainingpic.twitter.com/DJIWID5J7t
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 9, 2026
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/pankh-marathon-registration-2026-01-09-21-23-46.jpg)
पंख मैराथन 2026 में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और ये प्रोसेस जारी है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इच्छुक प्रतिभागी bansalpankhmarathon.com वेबसाइट पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद 'पंख मैराथन' ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। अपनी पसंद की कैटेगरी सिलेक्ट करके जरूरी जानकारी भरनी होगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आपको को एंट्री नंबर और कन्फर्मेशन मिलेगा, जिसके जरिये आप मैराथन में शामिल हो सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें:विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर, वंदे भारत पुराने शेड्यूल पर चलेगी: पोंगल को देखते हुए रेलवे का फैसला, अपग्रेडेशन का काम रोका
पंख अवॉर्ड
बंसल न्यूज की सामाजिक सारोकार से जुड़ी एक और पहल है पंख अवॉर्ड। इसमें ऐसे होनहार खिलाड़ियों को पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार दिया जाता है। पंख अवॉर्ड समाज के आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को सहयोग देने के लिए बंसल ग्रुप की पहल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें