/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/raipur-jabalpur-express-name-change-2026-01-09-17-51-42.jpg)
Raipur-Jabalpur Express Name Change: भारतीय रेल यात्रियों को सुरक्षित, किफायती और सुविधाजनक सेवाएं देने के साथ-साथ क्षेत्रीय सांस्कृतिक पहचान को सहेजने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद ट्रेन संख्या 11701/11702 रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब “मूक माटी एक्सप्रेस” कर दिया गया है।
इसलिए बदला ट्रेन का नाम
रेलवे अफसरों का कहना है कि ‘मूक माटी’ नाम छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अंचलों की उस धरती का प्रतीक है, जो मौन रहकर भी अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक चेतना को जीवंत बनाए हुए है। यह नामकरण क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और जनभावनाओं को सम्मान देने का प्रयास माना जा रहा है।
‘मूक माटी’ नाम में धरती और संस्कृति का भाव निहित
‘मूक माटी’ नाम छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों की उस धरती का प्रतीक है, जो बिना शब्दों के भी अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक चेतना को संजोए हुए है। यह नामकरण रेलवे के कार्यक्षेत्र से जुड़े धरती, संस्कृति और जनभावनाओं को सम्मान प्रदान करता है।
आचार्य विद्यासागर महाराज के विचारों से प्रेरित नामकरण
यह नाम परिवर्तन आचार्य विद्यासागर महाराज के अहिंसा, सत्य, संयम और मानवता के विचारों से प्रेरित है। उनके जीवन दर्शन ने समाज को नैतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं के प्रति जागरूक किया। ‘मूक माटी एक्सप्रेस’ इस भाव को दर्शाती है कि रेल यात्रा केवल आवागमन ही नहीं, बल्कि मानवीय और सामाजिक मूल्यों से जुड़ाव का माध्यम भी है।
नाम के अलावा ट्रेन में कोई बदलाव नहीं
यात्रियों के लिए सेवाओं में कोई परिवर्तन नहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नाम परिवर्तन के अंतर्गत, ट्रेन संख्या 11701/11702 यथावत रहेगी, मार्ग, समय-सारिणी और कोच संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा आरक्षण टिकट, चार्ट, एनटीईएस एवं अन्य यात्री सूचना प्रणालियों में नया नाम “मूक माटी एक्सप्रेस” प्रदर्शित होगा।
ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन संख्या 11701 रायपुर- जबलपुर एक्सप्रेस (मूक माटी एक्सप्रेस) अपराह्न 2.45 या (14.45) बजे रायपुर से चलती है और अगले दिन 10.30 या (22.30) बजे पहुंचती है। वहीं ट्रेन संख्या 11702 जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस (मूक माटी एक्सप्रेस) जबलपुर के मदन महल स्टेशन से सुबह 6.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.25 बजे रायपुर पहुचती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें