Raipur-Jaipur Flight: रायपुर से जयपुर सीधी फ्लाइट की तैयारी तेज, इस साल मुंबई होते हुए मिलेगी उड़ान

करीब एक दशक बाद रायपुर–जयपुर सीधी फ्लाइट की उम्मीद जगी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सर्वे पूरा कर लिया है। प्रस्तावित 180 सीटर विमान पहले मुंबई और फिर जयपुर तक उड़ान भरेगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Raipur-Jaipur Flight (1)

Raipur-Jaipur Flight

Raipur-Jaipur Flight: करीब दस साल बाद रायपुर को जयपुर से जोड़ने की दिशा में एक बार फिर ठोस पहल होती दिख रही है। नई फ्लाइट शुरू करने को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। प्रस्ताव के मुताबिक यह एयरलाइन (Raipur Airport) पहले रायपुर से मुंबई के लिए नई उड़ान शुरू करेगी, जिसे आगे जयपुर तक विस्तार दिया जाएगा। 180 सीटर विमान के साथ इस सेवा के एक महीने के भीतर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

राजस्थान से टूटा हवाई संपर्क फिर जुड़ने की उम्मीद

फिलहाल छत्तीसगढ़ का राजस्थान से कोई सीधा हवाई संपर्क नहीं है। रायपुर एयरपोर्ट से जयपुर या राजस्थान के किसी अन्य शहर के लिए अभी एक भी नियमित फ्लाइट संचालित नहीं हो रही है। ऐसे में राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश से लंबे समय से जयपुर फ्लाइट की मांग उठती रही है, जिसे अब हवा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर तेज: 6 जनवरी को उत्तर में घना कोहरा, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी

मुंबई के बाद जयपुर तक जाएगी उड़ान

वर्तमान में रायपुर एयरपोर्ट से मुंबई और हैदराबाद के लिए रोजाना तीन-तीन फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है, जिनसे प्रतिदिन एक हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। नई प्रस्तावित फ्लाइट के जरिए मुंबई के लिए अतिरिक्त उड़ान शुरू की जाएगी, जिसे आगे जयपुर और हैदराबाद तक ले जाने की योजना है। इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में भी अब स्कूल बंद! : इस जिले में सभी विद्यालयों में घोषित की गई छुट्टी, DEO ने जारी किया आदेश

एयरपोर्ट सलाहकार समिति की भी मंजूरी

रायपुर से जयपुर के लिए लगातार यात्रियों की ओर से पूछताछ आ रही है। इसी को देखते हुए एयरपोर्ट सलाहकार समिति पहले ही रायपुर-जयपुर फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव पारित कर चुकी है। यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार रहा, तो इस साल छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो सकती है, जिससे व्यापार, पर्यटन और यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा निर्देश: 28 फरवरी तक सभी न्यायिक अधिकारियों को देनी होगी संपत्ति की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article