/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/african-student-death-cg-2025-12-27-11-15-30.png)
African Student Death CG
African Student Death CG: नवा रायपुर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे अफ्रीकी छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। लाइबेरिया निवासी छात्र सैमपुर जुदे (28) की मौत के तीन दिन बाद पुलिस ने तीन अफ्रीकी छात्रों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (culpable homicide) का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना से पहले मृतक का आरोपियों से विवाद हुआ था, जिसके बाद यह दुखद हादसा हुआ।
डर के कारण छत पर भागा था छात्र
पुलिस जांच में सामने आया है कि सैमपुर जुदे का कुछ दिन पहले सूडान की छात्रा फेथा से विवाद हुआ था। इसी विवाद से नाराज फेथा का प्रेमी नई, उसका साथी टोमी और खलफल्ला ओमर हसन सैमपुर के कमरे में बातचीत के लिए पहुंचे थे। वहां कहासुनी के बाद हाथापाई हुई, जिससे सैमपुर काफी डर गया और जान बचाने के लिए छत की ओर भागा।
पीछा करने पर छत से लगाई छलांग
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी छात्र भी सैमपुर के पीछे छत पर पहुंच गए। उन्हें सामने देखकर सैमपुर घबरा गया और तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि छात्र ने भय की स्थिति में यह कदम उठाया, इसी आधार पर हत्या की बजाय गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई गई है।
ये भी पढ़ें: उत्तर छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: अंबिकापुर में 4.5 डिग्री पारा, 4 दिन बाद बढ़ेगा तापमान, जानें आपको शहर का हाल
आरोपी हिरासत में, दूतावास को दी गई जानकारी
घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। मामले की सूचना संबंधित दूतावास को भी दे दी गई है। मृतक का शव फिलहाल मरचुरी में सुरक्षित रखा गया है, जिसे आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसके गृह देश लाइबेरिया भेजा जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें