Advertisment

नवा रायपुर में अफ्रीकी छात्र की मौत: तीन छात्रों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा, जानें पूरा मामला

नवा रायपुर के निजी विश्वविद्यालय में लाइबेरिया के छात्र सैमपुर जुदे की मौत मामले में पुलिस ने तीन अफ्रीकी छात्रों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, विवाद के बाद डर के कारण छात्र छत से कूद गया, जिससे उसकी मौत हुई।

author-image
Shashank Kumar
African Student Death CG

African Student Death CG

African Student Death CG: नवा रायपुर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे अफ्रीकी छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। लाइबेरिया निवासी छात्र सैमपुर जुदे (28) की मौत के तीन दिन बाद पुलिस ने तीन अफ्रीकी छात्रों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (culpable homicide) का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना से पहले मृतक का आरोपियों से विवाद हुआ था, जिसके बाद यह दुखद हादसा हुआ।

Advertisment

डर के कारण छत पर भागा था छात्र

पुलिस जांच में सामने आया है कि सैमपुर जुदे का कुछ दिन पहले सूडान की छात्रा फेथा से विवाद हुआ था। इसी विवाद से नाराज फेथा का प्रेमी नई, उसका साथी टोमी और खलफल्ला ओमर हसन सैमपुर के कमरे में बातचीत के लिए पहुंचे थे। वहां कहासुनी के बाद हाथापाई हुई, जिससे सैमपुर काफी डर गया और जान बचाने के लिए छत की ओर भागा।

ये भी पढ़ें:  Yogita Mandavi: नक्सल प्रभावित कोंडागांव की बेटी योगिता मंडावी बनी देश की शान, राष्ट्रपति ने दिया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

पीछा करने पर छत से लगाई छलांग

पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी छात्र भी सैमपुर के पीछे छत पर पहुंच गए। उन्हें सामने देखकर सैमपुर घबरा गया और तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि छात्र ने भय की स्थिति में यह कदम उठाया, इसी आधार पर हत्या की बजाय गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: उत्तर छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: अंबिकापुर में 4.5 डिग्री पारा, 4 दिन बाद बढ़ेगा तापमान, जानें आपको शहर का हाल

आरोपी हिरासत में, दूतावास को दी गई जानकारी

घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। मामले की सूचना संबंधित दूतावास को भी दे दी गई है। मृतक का शव फिलहाल मरचुरी में सुरक्षित रखा गया है, जिसे आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसके गृह देश लाइबेरिया भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स अब एक क्लिक में: बस्तर समेत 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन सुविधा शुरू, अब घर बैठे होगा भुगतान

Advertisment
African Student Death CG culpable homicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें