Advertisment

रायपुर में चिकन-मटन बिक्री प्रतिबंधित: इन दो दिन में नहीं मिलेगा मांस, नगर-निगम का आदेश जारी

Raipur Meat Ban: छत्तीसगढ़ के रायपुर में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी के अवसर पर रायपुर शहर में चिकन-मटन की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। नगर निगम ने आदेश किया जारी।

author-image
Shantanu Singh
sasdasdasdasd

Raipur Meat Ban: छत्तीसगढ़ की राजधानी में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी के अवसर पर रायपुर शहर में मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। महापौर के निर्देश पर नगर निगम रायपुर ने आदेश जारी करते हुए नगर निगम क्षेत्र की सभी मांस-मटन दुकानों और बूचड़खानों को इन दोनों दिनों में बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

https://www.facebook.com/reel/868826616135882 

शासन के निर्देशों के तहत जारी हुआ आदेश

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशों के पालन में जारी किया गया है। दोनों पावन अवसरों पर शहर में किसी भी प्रकार का मांस-मटन बेचना प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें: AIR INDIA Flight Cancelled: सुरक्षा कारणों से दिल्ली-रायपुर-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट 26 जनवरी तक रद्द

होटल और ढाबों पर भी रहेगी कड़ी नजर

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी करेंगे। मांस-मटन दुकानों के साथ-साथ होटल और ढाबों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर के दो होटलों में खाद्य विभाग का छापा: खराब तेल में तले जा रहे थे समोसे, 200 समोसे और 22 लीटर तेल नष्ट

उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

महापौर के निर्देशानुसार यदि कोई दुकानदार या होटल संचालक प्रतिबंध के बावजूद मांस-मटन की बिक्री करते पाया गया, तो सामग्री जब्त कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम की अपील

नगर निगम ने सभी दुकानदारों और होटल संचालकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर आदेश का पूर्ण रूप से पालन करें, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और सार्वजनिक भावनाओं का सम्मान हो सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: अस्पताल ने पांच दिन तक बनाकर रखा महिला आदिवासी को बंधक, पंचायत अध्यक्ष के दखल के बाद सुलझा मामला

sdassa

यह भी पढ़ें: दुर्ग के सिसकोल यूनिट-3 में हादसा: भारी बीम के नीचे दबने से मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ban on meat in raipur Ban on sale of CG meat and mutton CG Meat Ban 26 August meat ban Raipur
Advertisment
चैनल से जुड़ें