/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/asdasd-2026-01-24-13-08-55.png)
Durg Industrial Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ हाथखोज हेवी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिसकोल यूनिट-3 कंपनी में काम करते वक़्त अचानक एक भारी बीम के एक मजदूर पर गिर गई। हादसे में काम कर रहे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, हादसा करीब शनिवार सुबह 7:00 से 8:00 बजे के बीच का है।
दुर्ग-भिलाई में औद्योगिक हादसा, सिसकोल यूनिट-3 में बीम के नीचे दबकर मजदूर की मौत#DurgBhilai#IndustrialAccident#WorkerDeath#CISCOL#MPNews#BreakingNews#SafetyAlertpic.twitter.com/FVHfdqSAmF
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 24, 2026
भारी बीम के नीचे दबा मजदूर
मृतक श्रमिक की पहचान लेखराज कौशल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक़ हादसा सुबह करीब 7:00 से 8:00 बजे के बीच उस वक्त हुआ, जब लेखराज कौशल प्रथम पाली में काम कर रहा था। काम के दौरान वह अचानक एक भारी बीम के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों और सुरक्षा मानकों में लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है। घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।
(खबर अपडेट हो रही है)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us