/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/cg-cold-wave-alert-2025-12-09-11-15-07.png)
CG Cold Wave Alert
Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम लगातार जारी है और ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है। प्रदेश में बीते 28 दिनों के भीतर ठंड से मौत का यह तीसरा मामला सामने आया है। ताजा घटना कोरबा जिले की है, जहां सरईसिंगार निवासी हरप्रसाद भैना (55) की मौत हो गई। उनका शव कसईपाली के यात्री प्रतीक्षालय में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
रात की ठंड बनी मौत की वजह
जानकारी के अनुसार हरप्रसाद भैना मंगलवार को रलिया गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद वे देर रात पैदल अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में कड़ाके की ठंड और थकान के चलते उन्होंने कसईपाली के यात्री प्रतीक्षालय में ही आराम करने का फैसला किया। माना जा रहा है कि रात की तेज ठंड के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और वहीं उनकी मौत हो गई।
सुबह मिली लाश, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा राज
बुधवार सुबह जब स्थानीय लोग प्रतीक्षालय पहुंचे, तो उन्होंने हरप्रसाद को बेसुध हालत में देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव की स्थिति और मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। परिजनों ने किसी तरह की शंका या आपराधिक संदेह से इनकार किया है।
पुलिस को मृतक की पहचान करने में पर्स ने मदद की। उनकी जेब से मिले पर्स पर हरप्रसाद भैना, सरईसिंगार लिखा हुआ था। इसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।
गौरतलब है कि इससे पहले अंबिकापुर में ठंड के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार सामने आ रहे इन मामलों से साफ है कि इस बार की सर्दी आम लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रही है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट, शीतलहर की चेतावनी
इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।
कितना गिरा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार मैनपाट में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। अंबिकापुर में रात का तापमान 3.3 डिग्री तक पहुंच गया। राजधानी रायपुर में 6.6 डिग्री, पेंड्रा में 7.6 डिग्री, दुर्ग और राजनांदगांव में 8 डिग्री, जबकि जगदलपुर में 8.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री (जगदलपुर) और न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री (अंबिकापुर) रहा।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विभाग के अनुसार बुजुर्ग, छोटे बच्चे और क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित लोग ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
स्कूलों पर भी पड़ा असर
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में प्राथमिक स्कूल 10 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं, दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूल अब सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें