CG News: अस्पताल ने पांच दिन तक बनाकर रखा महिला आदिवासी को बंधक, पंचायत अध्यक्ष के दखल के बाद सुलझा मामला

Tribal woman held hostage in hospital: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में 23 वर्षीय नवीना चींदा को उसके नवजात के साथ निजी अस्पताल में पांच दिनों तक कथित तौर पर बंधक बना कर रखा गया। अस्पताल प्रबंधन ने 15 हजार रुपए और मांगे थे।

dsadssdasdsda

Tribal woman held hostage in hospital: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, यहां पैसों की मांग पैसों की मांग पूरी न होने पर एक आदिवासी प्रसूता को उसके नवजात के साथ निजी अस्पताल में पांच दिनों तक कथित तौर पर बंधक बना कर रखा गया जिलापंचायत के अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित घर पहुँचाया गया।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बालिका दिवस: भारत के ऐसे समुदाय जहां मां के नाम से चलती है पहचान और बेटी से चलता है घर

बता दें, आदिवासी महिला भुंजिया जनजाति मामला आदिवासी ब्लॉक मैनपुर के मूचबहल के मालिपारा वार्ड में रहने वाली भुंजिया जनजाति की 23 वर्षीय नवीना चींदा से जुड़ा है। प्रसव पीड़ा के बाद उन्हें ओडिशा के कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सामान्य प्रसव हुआ। भर्ती के दौरान 5 हजार रुपए जमा कराए गए, लेकिन डिलीवरी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने 15 हजार रुपए और मांगे।

dasdasd

पैसे न देने तक नहीं छोड़ा अस्पताल

नवीना की सास दोषो बाई के मुताबिक, पैसे पूरे न होने तक महिला, उसका तीन साल का बेटा और नवजात अस्पताल में ही रोके गए। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। नवीना का पति आंध्र प्रदेश के ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है और पैसों की व्यवस्था नहीं हो पाई।

जिपं अध्यक्ष के हस्तक्षेप से मिली राहत

मामले की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने प्रतिनिधियों को अस्पताल भेजा। बातचीत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शेष राशि स्वेच्छा से देने की बात कही। अध्यक्ष के माध्यम से 5 हजार रुपए का भुगतान किया गया, जिसके बाद एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा को सुरक्षित गांव पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: भोपाल गोमांस कांड में बड़ा एक्शन: नगर निगम के 8 कर्मचारी सस्पेंड, 3 कर्मियों को नोटिस, 10 साल का रिकॉर्ड जब्त

dssdadasdasdsada

सरकारी योजनाओं से वंचित परिवार

बताया गया कि करीब 2000 की आबादी वाले गांव में यह परिवार अकेला भुंजिया जनजाति का है। गांव क्लस्टर में शामिल न होने के कारण विशेष पिछड़ी जनजाति योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया। पीएम आवास स्वीकृत है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते निर्माण नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या आप भी बाथरूम में रखते हैं खाली बाल्टी? सुख-शांति में आ सकती है बाधा, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

जांच के निर्देश

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ को जांच के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सरकारी योजनाओं का लाभ महिला तक क्यों नहीं पहुंचा और लापरवाही कहां हुई।

अस्पताल प्रबंधन की सफाई

अस्पताल संचालक चैतन्य मेहेर ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि किसी प्रकार की जबरन वसूली नहीं की गई। अगर परिजनों ने आर्थिक परेशानी बताई होती तो पहले ही जाने दिया जाता।

यह भी पढ़ें: बालोद में धान खरीदी में गड़बड़ी: 50 हजार की रिश्वत के आरोप में कृषि अधिकारी सस्पेंड, नियमों की अनदेखी में समिति प्रभारी भी नपे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article