/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/balod-dhan-kharidi-krishi-adhikari-committee-incharge-suspend-hindi-news-2026-01-24-05-36-58.jpg)
Balod Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जारी है। धान खरीदी में लापरवाही औ भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है। बालोद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देश पर डौंडी विकासखंड के ग्रामीण विस्तार अधिकारी (RAEO) और डौंडीलोहारा के समिति प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।
50 हजार रुपये की रिश्वत के आरोप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/cg-order-1-2026-01-24-05-37-53.jpeg)
डौंडी विकासखंड के साल्हे गांव में पोस्टेड ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। किसान केशव राम साहू अपनी निजी भूमि का 125 बोरी धान ट्रैक्टर में भरकर बालोद मंडी जा रहे थे। ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पर आरोप है कि रास्ते में अधिकारी ने गाड़ी रुकवाई और उसे छोड़ने के बदले में 50 हजार रुपये की मांग की। शुरुआती जांच में पता चला कि अधिकारी ने खाते में UPI से 15 हजार रुपये ट्रांसफर कराए थे। सिविल सेवा आचरण नियम के उल्लंघन पर उप संचालक कृषि ने कृषि विस्तार अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।
समिति प्रभारी पर एक्शन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/cg-order-2-2026-01-24-05-37-53.jpeg)
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रानाखुज्जी का दूसरा मामला है। यहाँ के समिति प्रभारी हंसराज प्रजापति पर आर्थिक अनियमितता और सरकारी नियमों की अनदेखी का आरोप लगा। सहकारिता, खाद्य विभाग और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की संयुक्त जांच टीम को उपार्जन केंद्र में बड़ी खामियां मिलीं। रिपोर्ट में पता चला कि प्रभारी ने सरकार की महत्वाकांक्षी धान खरीदी योजना के नियमों का उल्लंघन किया है। इससे सरकारी खजाने को आर्थिक क्षति पहुंचने की आशंका बढ़ गई। छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत प्राधिकृत अधिकारी की बैठक में फैसला लेते हुए समिति प्रभारी हंसराज प्रजापति को सस्पेंड किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें:पखांजूर में धान खरीदी में लापरवाही पर एक्शन: SDM ने 2 पटवारियों को किया सस्पेंड, मौके पर पहुंचे बिना किया धान के टोकन का सत्यापन
कलेक्टर ने दी कड़ी चेतावनी
कलेक्टर का कहना है कि धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर किसानों को परेशान करना या आर्थिक भ्रष्टाचार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बालोद के दूसरे उपार्जन केंद्र पर भी प्रशासन ने पैनी नजर रखी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us