/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/dks-raipur-vacancy-2026-2025-12-27-12-26-26.png)
DKS Raipur Vacancy 2026
DKS Raipur Vacancy 2026: दाऊ कल्याण सिंह स्नातकोत्तर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र (डीकेएस), रायपुर में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए बड़ा अवसर सामने आया है। संस्थान द्वारा विभिन्न विभागों में कुल 16 पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए वॉक-इन इंटरव्यू (Walk-in Interview) आयोजित किया जा रहा है। यह इंटरव्यू 2 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे अधीक्षक कार्यालय में होगा, जिसमें योग्य अभ्यर्थी सीधे शामिल हो सकेंगे।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
इस भर्ती प्रक्रिया (Bharti Process) के तहत जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट और सहायक प्राध्यापक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जाएगी। संस्थान प्रशासन के अनुसार, संविदा भर्ती में राज्य सरकार द्वारा लागू आरक्षण नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा, जिससे योग्य उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके।
सहायक प्राध्यापक के पदों पर एंडोक्राइनोलॉजी, एनेस्थीसिया, मेडिसिन, न्यूरोलॉजी और गैस्ट्रो सर्जरी जैसे प्रमुख विभागों में नियुक्तियां होंगी। वहीं सीनियर रेजिडेंट के लिए बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी विभागों में रिक्तियां निकाली गई हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखें वेबसाइट
इसके अलावा जूनियर रेजिडेंट के पद क्रिटिकल केयर, इमरजेंसी, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी विभागों में भरे जाएंगे। डीकेएस प्रबंधन ने इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे पात्रता, दस्तावेज़ और अन्य शर्तों की जानकारी के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.dkspgl.in अवश्य देखें।
ये भी पढ़ें: उत्तर छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: अंबिकापुर में 4.5 डिग्री पारा, 4 दिन बाद बढ़ेगा तापमान, जानें आपको शहर का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें