Advertisment

74 साल के रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर के साथ साइबर फ्रॉड: 1.28 करोड़ से ज्यादा की ठगी, 10 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट

CG Raipur Cyber Fraud case: राजधानी रायपुर में एक 74 साल के रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर से 1.28 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई। हालांकि पुलिस नें एक खाते में 55 लाख रुपये की राशि होल्ड करा ली है और मामले की जांच जारी है।

author-image
Shantanu Singh
raipur aas

CG Raipur Cyber Fraud case: राजधानी रायपुर में फिर एक बार ठगी का गंभीर मामला सामने आया है, जहां डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 74 साल के रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर से 1.28 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई। पीड़ित को करीब 10 दिनों तक मानसिक दबाव में रखा गया और अलग अलग बैंक खातों में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए गए। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत: IED विस्फोट में ग्रामीण युवक की मौत, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

मुंबई क्राइम ब्रांच बनकर किया संपर्क

बता दें, पीड़ित डॉक्टर स्वपन सेन को ठगों ने फोन कर खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। इसके बाद व्हाट्सऐप पर एक फर्जी एफआईआर की कॉपी भेजी गई। गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे बैंक खाते, एफडी और निजी दस्तावेजों की जानकारी ले ली गई।

डर दिखाकर करवाई गई बड़ी रकम ट्रांसफर

ठगों ने लगातार संपर्क में रहकर डॉक्टर को डराया और 10 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट जैसी स्थिति में रखा। इस दौरान उनसे 1 करोड़ 28 लाख रुपये से ज्यादा की रकम अलग अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव 2026: सीएम साय और दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद, छत्तीसगढ़ से 17 नेता होंगे शामिल

शिकायत के बाद 55 लाख रुपये होल्ड

ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की तत्परता से एक खाते में 55 लाख रुपये की राशि होल्ड करा ली गई है। मामले की जांच जारी है और ठगों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर पत्नी का बड़ा बयान: सरकार तारीखें मांग रही है क्योंकि सोनम वांगचुक के खिलाफ केस में कोई मेरिट नहीं है

Advertisment

एसएसपी की जनता से अपील

इस मामले को लेकर एसएसपी ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की धमकी, डिजिटल अरेस्ट या गिरफ्तारी की बात पर घबराएं नहीं। ऐसे मामलों में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में बड़ा हादसा: बस पलटने से 9 की मौत, दर्जनों घायल

CG Cyber Fraud Bhopal Digital Arrest Senior Citizen CG Raipur Cyber Fraud case 1.28 corer fraud wild old man
Advertisment
चैनल से जुड़ें