/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/cg-cold-wave-alert-2025-12-09-11-15-07.png)
CG Cold Wave Alert
Chhattisgarh Cold Wave: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राज्य के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ रहा है। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों, कामकाज पर निकलने वाले कर्मचारियों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
आज कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरने की संभावना है। इसके बाद 27 दिसंबर को सबसे ज्यादा ठंड पड़ने के आसार हैं, जब कई जिलों में रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। यह स्थिति बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए ज्यादा परेशानी वाली हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर को कैसा रहा मौसम?
मौसम केंद्र रायपुर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर कोअधिकतम तापमान में कई जिलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बालोद में 28.3 डिग्री, बेमेतरा में 28.2 डिग्री, बलौदाबाजार में 28.1 डिग्री और राजनांदगांव में 28 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।
बीते 24 घंटों के दौरान अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में सामान्य से मामूली परिवर्तन देखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में शुष्क मौसम बना हुआ है और अगले कुछ दिनों तक तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।
28 दिसंबर को भी बनी रहेगी सर्दी
28 दिसंबर को भी ठंड का असर बना रहेगा। हालांकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सुबह और रात के समय ठिठुरन बरकरार रहेगी। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे ठंड के इस दौर में सावधानी बरतें। सुबह के समय कोहरे में यात्रा करने से बचें, गर्म कपड़े पहनें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। खासकर पहाड़ी और उत्तरी छत्तीसगढ़ के इलाकों में ठंड का असर ज्यादा रहने की संभावना है। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में सर्दी का यह दौर फिलहाल जारी रहने वाला है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें