Advertisment

रायपुर में युवाओं के लिए जॉब फेयर: ITI में 12 जनवरी को प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला, नामी कंपनियों में मिलेगी नौकरी

छत्तीसगढ़ के आईटीआई पास कैंडिडेट्स को नौकरी का अच्छा और सुनहरा मौका आया है। रायपुर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में सोमवार, 12 जनवरी को एक दिवसीय प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है।

author-image
BP Shrivastava
Raipur ITI Placement Mela

Raipur ITI Placement Mela: छत्तीसगढ़ के आईटीआई पास कैंडिडेट्स को नौकरी का अच्छा और सुनहरा मौका आया है। रायपुर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में सोमवार, 12 जनवरी को एक दिवसीय प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। मेले में पहुंचने वाले आईटीआई पास युवाओं को रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे वे अपने कौशल के अनुसार जॉब और ट्रेनिंग हासिल कर सकें।

Advertisment

इन कंपनियों में मिल सकेगा जॉब

इस मेले में रायपुर और आसपास की कई नामी औद्योगिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। इनमें जिंदल स्टील प्लांट मंदिर हसौद, जायसवाल निको सिलतरा, मोनेट प्लांट, हीरा-सीता इस्पात, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, अदाणी ग्रुप, सोलर इंडस्ट्रीज, हुंडई, कल्पतरु पावर, प्रेस्टीज मेटालिक सहित अन्य उद्योग शामिल हैं। ये कंपनियां विभिन्न ट्रेडों में युवाओं का चयन प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप के लिए करेंगी।

ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर, वंदे भारत पुराने शेड्यूल पर चलेगी: पोंगल को देखते हुए रेलवे का फैसला, अपग्रेडेशन का काम रोका

 कैंडिडेट्स जरूरी डॉक्यूमेंट ले कर पहुंचें

इस प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेले में सभी ट्रेड्स से आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स से अपील की गई है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ तय तारीख और समय पर उपस्थित हों। यह मेला शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सड्डू, एमजीएम आई हॉस्पिटल के सामने, विधानसभा रोड, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: महासमुंद के बाद अब गरियाबंद में कुत्ते के सवाल पर बवाल: फिर पूछा मोना के डॉग का नाम ? ऑप्शन में 'राम'

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें