नए साल पर छत्तीसगढ़ पुलिस हाई अलर्ट: रायपुर में रात 10 बजे बाद DJ बैन, बिलासपुर में ड्रोन निगरानी, दुर्ग-बस्तर में हजारों जवान तैनात

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। रायपुर में रात 10 बजे के बाद डीजे पर रोक लगाई गई है। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी

cg  (14)

Chhattisgarh New Year Alert: नए साल के जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूरे प्रदेश में कड़े इंतजाम किए हैं। राजधानी रायपुर से लेकर बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायगढ़ और सरगुजा तक पुलिस अलर्ट मोड पर है। अवैध शराब, ड्रग्स, हुड़दंग और सड़क पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: महासमुंद में उच्च शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: जेम पोर्टल से खरीद में गड़बड़ी, मंत्री टंकराम वर्मा ने प्राचार्य समेत 5 को किया निलंबित

रायपुर में DJ बैन और CCTV में रिकॉर्ड होगा सेलिब्रेशन

रात में 10 बजे के बाद डीजे बजानों वालों की अब खैर नहीं! एक्शन में पुलिस,  होगी कड़ी कार्रवाई - those who play dj music after 10 pm are in trouble  strict

राजधानी रायपुर में न्यू ईयर पार्टी को लेकर पुलिस ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं। रात 10 बजे के बाद किसी भी तरह का डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। बिना लाइसेंस शराब परोसने, सूखा नशा बेचने या नियमों का उल्लंघन करने पर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस निरस्त तक किया जा सकता है।

रायपुर पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा, फार्म हाउस और बार संचालकों के साथ बैठक कर साफ कर दिया है कि सभी पार्टियां CCTV कैमरों की निगरानी में होंगी। बाहरी पार्किंग की उचित व्यवस्था करना अनिवार्य होगा और मुख्य सड़क या सर्विस रोड पर वाहन खड़े नहीं किए जा सकेंगे।

हुड़दंग पर संचालक जिम्मेदार

Chhattisgarh: Police Administration Undergoes Major Reshuffle

पुलिस ने साफ कहा है कि यदि आयोजन स्थल पर हुड़दंग, मारपीट या नशे का दुरुपयोग पाया गया, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आयोजक और संचालक की होगी। आउटर क्षेत्र के सभी संस्थान नववर्ष की रात 12 बजे से 12:30 बजे तक बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों या वाहनों में शराब सेवन कराने पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नशे में ग्राहक को घर तक छोड़ना होगा

रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने निर्देश दिए हैं कि आयोजन में बुलाए गए हर ग्राहक की जिम्मेदारी आयोजक की होगी। यदि कोई ग्राहक शराब के नशे में मदहोश पाया जाता है, तो उसे सुरक्षित तरीके से घर तक पहुंचाना आयोजक की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और कार्यक्रम की पूर्व सूचना नजदीकी थाने को देना अनिवार्य किया गया है।

बिलासपुर में ड्रोन से निगरानी, 800 जवान तैनात

न्यायधानी बिलासपुर में 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की सुबह तक सघन पुलिस निगरानी रहेगी। एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 100 होमगार्ड जवानों के साथ 800 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों और इंटरसेप्टर वाहनों की मदद से निगरानी होगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

बस्तर में पहले से टाइट सुरक्षा

जगदलपुर** सहित पूरे बस्तर संभाग में नए साल से चार दिन पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर में 150 से ज्यादा CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है और करीब 300 से 400 जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस का फोकस भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर है।

दुर्ग में स्टंटबाजी पर सीधी जेल

दुर्ग** पुलिस ने चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर की रात सड़क पर केक काटने, स्टंटबाजी करने या हुड़दंग मचाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। जिले में पूरी रात पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी।

रायगढ़ और सरगुजा में भी सख्त गाइडलाइन

रायगढ़ और सरगुजा पुलिस ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है। सड़क पर जश्न मनाने, तेज रफ्तार बाइक चलाने, सार्वजनिक जगहों पर गाली-गलौज करने पर कठोर कार्रवाई होगी।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि नए साल का जश्न जिम्मेदारी और कानून के दायरे में मनाएं। नियमों का पालन करेंगे तो सेलिब्रेशन सुरक्षित और यादगार रहेगा, वरना कार्रवाई तय है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नर्सिंग छात्रों के लिए खुशखबरी: अब 10 परसेंटाइल पर भी मिलेगा दाखिला, मेडिकल शिक्षा विभाग का अहम फैसला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article