Advertisment

छत्तीसगढ़ के नर्सिंग छात्रों के लिए खुशखबरी: अब 10 परसेंटाइल पर भी मिलेगा दाखिला, मेडिकल शिक्षा विभाग का अहम फैसला

छत्तीसगढ़ में BSc नर्सिंग 2025-26 के इच्छुक छात्रों को राहत मिली है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने CET में 10 परसेंटाइल या उससे अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दे दी है। यह छूट केवल इस सत्र के लिए लागू होगी।

author-image
Shashank Kumar
BSc Nursing Admission 2025

BSc Nursing Admission 2025

BSc Nursing Admission 2025: छत्तीसगढ़ में BSc नर्सिंग सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रवेश नियमों में अहम ढील देते हुए अब 10 परसेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी दाखिले के लिए पात्र घोषित कर दिया है। यह फैसला भारतीय उपचर्या परिषद (INC), नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिया गया है, जिससे राज्य में रिक्त पड़ी नर्सिंग सीटों को भरा जा सके।

Advertisment

रिक्त सीटों को भरने के लिए पात्रता में शिथिलता

अब तक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 2025 में न्यूनतम अंक अनिवार्य थे, लेकिन बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने की स्थिति को देखते हुए INC ने पात्रता मानदंडों में छूट देने पर सहमति जताई। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लागू किया है।

ये भी पढ़ें:  बर्खास्त NHM कर्मचारियों की सेवा बहाल: 25 संविदा कर्मियों को मिली राहत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया आदेश

सिर्फ सत्र 2025-26 के लिए लागू होगा फैसला

विभाग ने साफ किया है कि यह छूट केवल शैक्षणिक सत्र 2025-26 तक ही सीमित रहेगी। इसके तहत वे सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने CET में 10 परसेंटाइल या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, अब रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG हाउसिंग बोर्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड: एक साल में 4689 संपत्तियों की बिक्री, 1022 करोड़ रुपये का हुआ ऐतिहासिक कारोबार

31 दिसंबर 2025 तक मिलेगा दाखिले का मौका

प्रवेश प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए विभाग ने 31 दिसंबर 2025 को अंतिम तिथि तय की है। सभी सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पात्र छात्रों को प्रवेश दें।

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बताया कि यह निर्णय छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 के प्रावधानों के तहत लिया गया है। सभी संबंधित संस्थानों को आदेश जारी कर दिए गए हैं ताकि योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश से वंचित न किया जाए।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  बाल-बाल बचे मंत्री: महासमुंद में पलटी काफिले की स्कॉर्पियो, CAF जवान गंभार रूप से घायल

cet BSc Nursing Admission 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें