/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/chhattisgarh-conversion-dispute-2025-12-25-22-15-27.jpg)
Chhattisgarh Conversion Dispute: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर सामने आ गया है। कांकेर जिले के बाद अब धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इस मुद्दे ने तनावपूर्ण रूप ले लिया है। यहां बोराई क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला की अचानक मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर गांव में विवाद खड़ा हो गया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।
जानकारी के अनुसार बोराई क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने कुछ समय पहले हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था। गुरुवार को महिला की अचानक मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए नगरी शराब दुकान के पीछे स्थित वार्ड नंबर 1 में ले गए और दफन की तैयारी शुरू की गई।
ग्रामीणों ने शव दफनाने से रोका
जैसे ही दफन के लिए गड्ढा खोदे जाने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने शव को गांव में दफनाने का विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। देखते ही देखते माहौल गरमाने लगा और गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
हिंदू संगठनों का भी विरोध
मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी गांव पहुंच गए। उन्होंने बोराई क्षेत्र में महिला के शव को दफनाने का विरोध किया और इसे सामाजिक व्यवस्था से जुड़ा मामला बताया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस भी हुई, जिससे हालात और संवेदनशील हो गए।
पुलिस और प्रशासन मौके पर, हालात काबू में रखने की कोशिश
स्थिति बिगड़ने की सूचना पर नगरी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और भीड़ को नियंत्रित किया। फिलहाल गांव में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
परिजनों ने रखी हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार की बात
तनाव के बीच मृत महिला के परिजनों ने प्रशासन के सामने यह बात रखी है कि वे महिला का अंतिम संस्कार हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार करने को तैयार हैं। प्रशासन और पुलिस दोनों पक्षों से लगातार बातचीत कर रहे हैं, ताकि शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके।
कांकेर के बाद फिर उठा धर्मांतरण का मुद्दा
गौरतलब है कि इससे पहले कांकेर जिले में भी धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर विवाद सामने आ चुका है। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें