Advertisment

धमतरी में धर्मांतरण को लेकर बढ़ा तनाव: नगरी में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद दफन पर विवाद, गांव में भारी तनाव, पुलिस-प्रशासन मौके पर

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कांकेर के बाद धमतरी जिले के नगरी में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों के विरोध से गांव में तनाव है और पुलिस-प्रशासन समाधान की कोशिश में जुटा है।

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Conversion Dispute

Chhattisgarh Conversion Dispute: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर सामने आ गया है। कांकेर जिले के बाद अब धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इस मुद्दे ने तनावपूर्ण रूप ले लिया है। यहां बोराई क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला की अचानक मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर गांव में विवाद खड़ा हो गया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार बोराई क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने कुछ समय पहले हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था। गुरुवार को महिला की अचानक मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए नगरी शराब दुकान के पीछे स्थित वार्ड नंबर 1 में ले गए और दफन की तैयारी शुरू की गई।

यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के आरोपों पर पं. धीरेंद्र शास्त्री का पलटवार: हिंदू एकता, अंधविश्वास, राष्ट्रवाद और संविधान पर दिया ये बयान

ग्रामीणों ने शव दफनाने से रोका

जैसे ही दफन के लिए गड्ढा खोदे जाने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने शव को गांव में दफनाने का विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। देखते ही देखते माहौल गरमाने लगा और गांव में तनाव की स्थिति बन गई।

Advertisment

हिंदू संगठनों का भी विरोध

मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी गांव पहुंच गए। उन्होंने बोराई क्षेत्र में महिला के शव को दफनाने का विरोध किया और इसे सामाजिक व्यवस्था से जुड़ा मामला बताया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस भी हुई, जिससे हालात और संवेदनशील हो गए।

पुलिस और प्रशासन मौके पर, हालात काबू में रखने की कोशिश

स्थिति बिगड़ने की सूचना पर नगरी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और भीड़ को नियंत्रित किया। फिलहाल गांव में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

परिजनों ने रखी हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार की बात

तनाव के बीच मृत महिला के परिजनों ने प्रशासन के सामने यह बात रखी है कि वे महिला का अंतिम संस्कार हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार करने को तैयार हैं। प्रशासन और पुलिस दोनों पक्षों से लगातार बातचीत कर रहे हैं, ताकि शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके।

Advertisment

कांकेर के बाद फिर उठा धर्मांतरण का मुद्दा

गौरतलब है कि इससे पहले कांकेर जिले में भी धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर विवाद सामने आ चुका है। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अनोखी प्रेम कहानी को मिला अंजाम: परिवार के विरोध के बाद थाने में पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिस बनी बाराती और मंदिर में कराई शादी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें