Advertisment

CGPSC भर्ती घोटाला: सरकारी गवाह का सनसनीखेज खुलासा: पैसों के दम पर प्रश्नपत्र पहले रटवाए गए, उम्मीदवारों को रिसॉर्ट में किया गया तैयार

CGPSC Recruitment Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच के दौरान सरकारी गवाह के बयान सामने आने से पूरा तंत्र कटघरे में आ गया है।

author-image
Harsh Verma
cg  (1)

CGPSC Recruitment Scam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC भर्ती घोटाले में चल रही CBI की जांच के बीच सरकारी गवाह चंद्राकर के बयानों ने प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। गवाह ने जांच एजेंसी को बताया कि वर्ष 2021–22 की CGPSC परीक्षा में चयन दिलाने के लिए पहले से ही पूरा खेल रचा गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर में युवाओं के लिए जॉब फेयर: ITI में 12 जनवरी को प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला, नामी कंपनियों में मिलेगी नौकरी

पैसों और रसूख का खुला इस्तेमाल

सरकारी गवाह के अनुसार, उत्कर्ष चंद्राकर ने परीक्षा में पास कराने के बदले करीब 50 से 60 लाख रुपये की मांग की थी। इस रकम के लिए उसने तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी से जुड़े ओएसडी केके चंद्रवंशी और ओएसडी चेतन बोघरिया के रसूख का हवाला दिया। आरोप है कि डील तय होते ही चयन की प्रक्रिया को प्रभावित करने की तैयारी शुरू हो गई।

परीक्षा से पहले ही रटवाए गए प्रश्नपत्र

गवाह ने बताया कि परीक्षा से ठीक एक दिन पहले 12 फरवरी 2022 को रायपुर के सिद्धिविनायक मैरिज पैलेस में प्रिंटेड प्रश्नपत्र उम्मीदवारों को रटवाए गए। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को एक साथ बैठाकर सीधे सवालों की तैयारी करवाई गई। यही वजह रही कि ये उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में आसानी से पास हो गए।

Advertisment

रिसॉर्ट में छिपकर मेन परीक्षा की तैयारी

मामला सिर्फ प्रीलिम्स तक सीमित नहीं रहा। मेन परीक्षा के लिए बारनवापारा के एक रिसॉर्ट में गुपचुप तरीके से तैयारी करवाई गई। यहाँ छात्रों को फर्जी नामों से ठहराया गया और कड़े पहरे के बीच पढ़ाया गया। आरोप है कि पेपर हल कराने के लिए बाहरी शिक्षकों को भी बुलाया गया, ताकि कोई कमी न रह जाए।

चार्जशीट में बड़े नाम

सीबीआई की चार्जशीट में कई रसूखदार नाम सामने आए हैं। इसमें चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के बेटे, भतीजे, भांजी और बहुओं के चयन का जिक्र है। इसके अलावा सचिव जीवन किशोर ध्रुव के बेटे, राज्यपाल सचिवालय से जुड़े लोगों के परिजन और कुछ राजनीतिक रूप से प्रभावशाली परिवारों के नाम भी शामिल हैं।

लाखों युवाओं के सपनों पर चोट

इस पूरे घोटाले ने उन लाखों युवाओं को गहरा झटका दिया है, जिन्होंने सालों तक मेहनत कर ईमानदारी से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की थी। आरोप है कि 29 अयोग्य उम्मीदवार प्रीलिम्स में पास हो गए, जिससे योग्य अभ्यर्थियों का हक मारा गया। अब छात्र संगठनों की ओर से EOW जैसी स्वतंत्र एजेंसी से दोबारा जांच की मांग उठ रही है।

Advertisment

भरोसे पर लगा दाग

CGPSC भर्ती घोटाला केवल भ्रष्टाचार का मामला नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की शिक्षा और भर्ती प्रणाली की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करता है। यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं होती, तो युवाओं का सिस्टम से भरोसा उठना तय है।

छत्तीसगढ़ PHE विभाग में 34 अधिकारियों के तबादले: 26 को पदोन्नति, 6 अभियंताओं की बहाली, लापरवाही पर मुख्य अभियंता निलंबित

cgpsc recruitment scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें