/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/dasdsfsasdf-2026-01-22-11-05-11.png)
CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए आने वाला एक सप्ताह काफी मुश्किल भरा रहने वाला है। दुर्ग से नागपुर के बीच चलने वाली कई यात्री ट्रेनें 24 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं। इसका कारण राजनांदगांव–कलमना तीसरी रेल लाइन को तुमसर रोड यार्ड से जोड़ने के लिए चल रहा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य है।
यात्रियों को होगी भारी परेशानी
रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस बीच में कुल 14 यात्री और मेमू ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से चलेंगी या देरी से रवाना होंगी। इससे नौकरीपेशा लोगों, छात्रों और रोज सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें हो सकती हैं।
तीसरी रेल लाइन परियोजना पर काम जारी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के तहत राजनांदगांव–नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इस परियोजना से भविष्य में ज्यादा ट्रेनें चल सकेंगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
तुमसर रोड यार्ड में तकनीकी कार्य
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तीसरी लाइन को मुख्य नेटवर्क से जोड़ने के लिए तुमसर रोड यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसमें सिग्नल सिस्टम और ट्रैक से जुड़े जरूरी बदलाव किए जाते हैं।
कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनें रद्द
24 से 31 जनवरी के बीच तुमसर रोड–तिरोडी, इतवारी–तिरोडी और बालाघाट–इतवारी जैसी ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं 28 से 31 जनवरी के बीच दुर्ग–गोंदिया और डोंगरगढ़–गोंदिया मेमू ट्रेनें भी नहीं चलेंगी।
24 से 31 जनवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें
58817 तुमसर रोड तिरोडी पैसेंजर
58816 तिरोडी तुमसर रोड पैसेंजर
58815 इतवारी तिरोडी पैसेंजर
58818 तिरोडी तुमसर रोड पैसेंजर
68715 बालाघाट इतवारी तिरोडी मेमू
68714 इतवारी बालाघाट मेमू
28 से 31 जनवरी तक रद्द रहने वाली मेमू ट्रेनें
68741 दुर्ग गोंदिया मेमू
68743 गोंदिया इतवारी मेमू
68744 इतवारी गोंदिया मेमू
68742 गोंदिया दुर्ग मेमू
68711 डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू
68713 गोंदिया इतवारी मेमू
68716 इतवारी गोंदिया मेमू
68712 गोंदिया डोंगरगढ़ मेमू
रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि यात्रा से पहले यात्री अपनी ट्रेन की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन, वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से जरूर ले लें ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us