/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/raipur-police-transfer-2025-12-31-13-13-57.jpg)
Raipur Police Transfer: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साल के आखिरी दिन पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से टीआई से लेकर एएसआई स्तर तक के कुल 119 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में आदेश रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापने का तरीका: दुर्ग में पति-पत्नी ने अपने घर को बनाया मिनी प्रिंटिंग प्रेस, गिरफ्तार
तबादलों की लंबी सूची, 119 अधिकारी प्रभावित
जारी तबादला सूची के अनुसार इस बड़े फेरबदल में 4 थाना निरीक्षक (टीआई), 18 उप निरीक्षक (एसआई) और 37 सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा हेड कांस्टेबल और अन्य कर्मचारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
पुलिस विभाग में साल के अंत में किया गया यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि नए साल से पहले यह बदलाव पुलिसिंग को अधिक प्रभावी और चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में किया गया है।
तीन थानों के प्रभारी बदले गए
इस तबादले के तहत रायपुर जिले के तीन प्रमुख थानों के प्रभारियों को भी इधर से उधर किया गया है।
- कोतवाली थाना की जिम्मेदारी अब सतीश सिंह गहरवार को सौंपी गई है।
- कबीर नगर थाना का प्रभारी एसएन सिंह को बनाया गया है।
- गंज थाना की कमान अब सुनील दास संभालेंगे।
- भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई की जिम्मेदारी दी गई है।
देखें लिस्ट-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/ti-719x1024-293117.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=720&dpr=0.9)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Adobe-Scan-31-Dec-2025-2_page-0001-698x1024-918177.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=700&dpr=0.9)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Adobe-Scan-31-Dec-2025-4_page-0001-718x1024-562289.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=720&dpr=0.9)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Adobe-Scan-31-Dec-2025-4_page-0002-704x1024-246102.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=720&dpr=0.9)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें