/bansal-news/media/media_files/2025/12/30/cg-fake-currency-case-2025-12-30-23-51-07.png)
CG Fake Currency Case
CG Fake Currency Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यूट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने का तरीका सीखकर पति-पत्नी ने घर पर ही नकली करेंसी तैयार कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.70 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए हैं।
साप्ताहिक बाजार से खुला फर्जीवाड़े का राज
मामले (YouTube Fake Currency) का खुलासा तब हुआ, जब रानीतराई साप्ताहिक बाजार में सब्जी विक्रेता तुलेश्वर सोनकर को 500 रुपये का एक संदिग्ध नोट मिला। जांच करने पर नोट नकली पाया गया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी अरुण कुमार तुरंग और उसकी पत्नी राखी तुरंग आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान थे। इसी दौरान अरुण ने यूट्यूब पर नकली नोट छापने से जुड़े वीडियो देखे और अपराध की योजना बना डाली।
घर में छापे जा रहे थे असली जैसे नकली नोट
आरोपियों ने कलर प्रिंटर, बॉन्ड पेपर और अन्य उपकरणों की मदद से घर पर ही नकली नोट छापे। गुणवत्ता कमजोर होने के कारण वे दिन में नोट चलाने से बचते थे और रात के समय गांवों व साप्ताहिक बाजारों में इन्हें खपाते थे।
ये भी पढ़ें: बाल-बाल बचीं कांग्रेस विधायक की पत्नी: खुद ही काट ली अपनी नस, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
छापेमारी में लाखों के नकली नोट जब्त
पुलिस ने आरोपियों के घर ग्राम सोनपैरी, मुजगहन (रायपुर) में दबिश दी, जहां से ₹1,65,300 के नकली नोट, कलर प्रिंटर मशीन, कागज व अन्य सामग्री, ₹5,200 नकद जब्त किए गए। कुल मिलाकर ₹1,70,500 के नकली नोट पुलिस ने बरामद किए।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रानीतराई में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 178, 179, 180, 181 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
ये भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सिंडिकेट बेनकाब! ED ने कवासी लखमा-चैतन्य बघेल को बताया पॉलिटिकल एग्जीक्यूटिव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें