/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/mohit-sahu-assault-case-2026-01-22-16-55-16.jpg)
Mohit Sahu Assault Case: छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री, जिसे छॉलीवुड के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर विवादों में घिर गई है। छालीवुड फिल्म डायरेक्टर मोहित साहू पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि प्रेम संबंध और शादी को लेकर हुए विवाद के दौरान मोहित साहू ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा है, इसके बावजूद उसने उससे प्रेम संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि बाद में उसे जबरन उज्जैन ले जाया गया, जहां शादी करवाई गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया।
विवाद के दौरान जमकर मारपीट
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/BeFunky-design-10-4-571325.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=1200&dpr=0.8)
आरोप है कि जब युवती ने शादी और रिश्ते को लेकर सवाल उठाए, तो मोहित साहू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के मुताबिक, मारपीट इतनी बेरहमी से की गई कि वह लहूलुहान हो गई और गंभीर चोटें आईं। युवती का कहना है कि उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
मारपीट का वीडियो आया सामने
इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। वीडियो में मोहित साहू और घायल अवस्था में युवती दिखाई दे रही है। युवती के शरीर पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है और लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवती ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी तथ्यों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us