/bansal-news/media/media_files/2026/01/29/cg-2026-01-29-20-11-49.jpg)
Raipur Central Jail Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी युवक और उसकी गर्लफ्रेंड की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो जेल के मुलाकात कक्ष के अंदर बनाया गया है, जहां मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होता है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांसफर: 16 एडिशनल एसपी के तबादले, नक्सल प्रभावित इलाकों से लेकर मुख्यालय तक बदली जिम्मेदारियां
जन्मदिन पर जेल पहुंची गर्लफ्रेंड
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/29/comp-11-6_1769686350-560707.gif)
वायरल वीडियो में युवती खुद कैमरे पर बोलते हुए कहती नजर आती है कि “आज मेरे जान का जन्मदिन है। मैं उससे मिलने सेंट्रल जेल आई हूं। बहुत तकलीफ होती है कि वो मेरे साथ नहीं है, लेकिन आज उसके जन्मदिन पर मिलने आई हूं और देखती हूं कि उसका रिएक्शन कैसा होता है।”
युवती के इस भावनात्मक बयान के साथ ही वीडियो में मुलाकात कक्ष का दृश्य भी दिखाई देता है, जिससे साफ है कि वीडियो जेल परिसर के भीतर ही रिकॉर्ड किया गया है।
कैदी की पहचान और मामला
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/29/51_1769684536-587658.gif)
जानकारी के मुताबिक, कैदी युवक का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है। वह किस मामले में जेल में बंद है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। हालांकि चर्चा है कि युवक एनडीपीएस एक्ट से जुड़े किसी मामले में न्यायिक हिरासत में है। जेल प्रशासन की ओर से न तो कैदी के अपराध को लेकर और न ही वीडियो को लेकर कोई स्पष्ट बयान सामने आया है।
मोबाइल कैसे पहुंचा मुलाकात कक्ष तक?
सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि जेल के मुलाकात कक्ष तक मोबाइल फोन कैसे पहुंचा। नियमों के मुताबिक, जेल परिसर में प्रवेश से पहले सघन जांच की जाती है और मोबाइल समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सख्त प्रतिबंध रहता है। इसके बावजूद युवती न केवल मोबाइल अंदर ले गई, बल्कि आराम से वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या जांच में लापरवाही हुई या फिर किसी स्तर पर नियमों की अनदेखी की गई?
सोशल मीडिया पर खुद अपलोड किया वीडियो
बताया जा रहा है कि युवती ने पहले जेल के बाहर एक वीडियो बनाया और फिर जेल के अंदर मुलाकात के दौरान दूसरा वीडियो रिकॉर्ड किया। बाद में इन वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया गया।
इतना ही नहीं, वायरल होने के बाद युवती ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फिल्म ‘खुदा गवाह’ का मशहूर गाना “तू ना जा मेरे बादशाह” एडिट कर लगाया गया है। इसी के बाद यह मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया।
जेल प्रबंधन की चुप्पी
वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक रायपुर सेंट्रल जेल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न तो वीडियो की सत्यता पर सफाई दी गई है और न ही यह बताया गया है कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई। मीडिया के सवालों से भी जेल प्रशासन दूरी बनाए हुए है।
पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/10/17jai-2025-10-3de1ec5d219bd59c1a54174e04278a17-324952.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़ा कोई वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी जेल के अंदर कैदियों के कसरत करते हुए वीडियो सामने आ चुके हैं। तब भी जांच की बात कही गई थी, लेकिन उसके नतीजों को सार्वजनिक नहीं किया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us