Advertisment

रायपुर के करोड़पति बिजनेसमैन ने छोटे भाई की गोली मारकर की थी हत्या: दो साल पुराने सनसनीखेज हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

रायपुर के चर्चित भाई हत्या मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। दो साल पहले करोड़पति बिजनेसमैन ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

author-image
Harsh Verma
cg  (28)

Raipur Brother Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बहुचर्चित भाई हत्याकांड में अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी बड़े भाई को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला न केवल पारिवारिक रिश्तों के टूटने की कहानी है, बल्कि शराब की लत, गुस्से और अवैध हथियारों के खतरनाक परिणामों को भी सामने लाता है।

Advertisment

अदालत में सरकारी वकील की ओर से पूरे घटनाक्रम, गवाहों के बयान और तकनीकी सबूतों को मजबूती से पेश किया गया। कोर्ट ने माना कि आरोपी के खिलाफ हत्या और अवैध रूप से पिस्टल रखने का अपराध पूरी तरह साबित हुआ है। इसके बाद न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस मामले में लोक अभियोजक बसंत गोड़ ने अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी की।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सिटी की जांच से पहले राज्यपाल की अनुमति जरूरी: अंतिम फैसले के लिए भी भी लेनी होगी स्वीकृति, चल रही जांचों पर पड़ेगा असर

25 फरवरी 2024 की खौफनाक रात

image-2026-01-01t191706997_1767279159
पुलिस ने आरोपी को डीडी नगर में किया था गिरफ्तार

यह दिल दहला देने वाली घटना 25 फरवरी 2024 की रात की है। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सफायर ग्रीन फेज-2 कॉलोनी में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक के सिर में गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

आरोपी पीयूष झा, जो एक करोड़पति बिजनेसमैन था, ने वारदात के बाद अपनी मां को वीडियो कॉल कर हत्या की जानकारी दी और कहा कि उसने अपने भाई को मार दिया है। इसके बाद वह पिस्टल लेकर कार से शहर में घूमता रहा।

ड्रोन कंपनी चलाते थे दोनों भाई

image-2026-01-01t191809166_1767279094
सफेद शर्ट में पराग और काले शर्ट में बड़ा भाई पीयूष

आरोपी पीयूष झा और उसका छोटा भाई पराग झा एक ही घर में रहते थे। दोनों मिलकर ड्रोन बनाने की कंपनी चला रहे थे। घटना की रात दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक नौबत पहुंच गई।

गुस्से में आकर पीयूष ने अलमारी से पिस्टल निकाली और अपने ही छोटे भाई पर तीन गोलियां चला दीं। पराग वहीं जमीन पर गिर पड़ा और घर का फर्श खून से भर गया।

Advertisment

मां को दिखाया शव, फिर हो गया फरार

हत्या के बाद पीयूष ने अपनी मां को वीडियो कॉल कर पराग का शव दिखाया और कॉल काट दी। मां उस वक्त कैपिटल होम कॉलोनी में रहती थीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

विधानसभा थाना की टीम मौके पर पहुंची, जबकि दूसरी टीम ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी। कुछ ही घंटों में आरोपी को डीडीनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध पिस्टल और शराब की लत

पुलिस जांच में सामने आया कि घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल बिना लाइसेंस की थी। पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी शराब का आदी था और नशे की हालत में अक्सर विवाद करता था।

Advertisment

करोड़ों का कारोबार, लेकिन निजी जीवन में तनाव

पीयूष झा ने रायपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और वह एयरोनॉटिकल इंजीनियर था। उसने एक समय छात्रावास अधीक्षक की नौकरी भी हासिल की थी, लेकिन ड्रोन स्टार्टअप शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ दी।

करीब 45 हजार रुपये से शुरू हुआ उसका ड्रोन कारोबार दो साल में ही लगभग 3.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके बाद उसने अपने छोटे भाई पराग को भी कारोबार में शामिल किया। हालांकि निजी जीवन में पीयूष तनाव और डिप्रेशन से जूझ रहा था। उसकी शादी टूट चुकी थी और शराब की लत ने हालात और बिगाड़ दिए थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मदिरा पर बड़ा टैक्स सुधार: वाणिज्यिक कर विभाग ने शराब से 8.50% वैट किया खत्म, 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा नया नियम

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें