छत्तीसगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स अब एक क्लिक में: बस्तर समेत 53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन सुविधा शुरू, अब घर बैठे होगा भुगतान

छत्तीसगढ़ में अब 53 नगरीय निकायों में प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। वेबसाइट, व्हाट्सएप चैटबॉट और यूपीआई जैसी सुविधाओं से घर बैठे भुगतान संभव होगा। इससे भीड़-भाड़ घटेगी और नागरिकों का समय बचेगा।

CG Online Property Tax

CG Online Property Tax

CG Online Property Tax :छत्तीसगढ़ के शहरी नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब प्रदेश के 53 नगरीय निकायों में प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की इस पहल से आम लोगों को दफ्तरों की लंबी लाइनों, भीड़ और असुविधा से निजात मिलेगी। पहले यह सुविधा केवल 7 नगर निगमों (cg nagar nigam news) तक सीमित थी, लेकिन अब 43 पुरानी और 10 नई नगर पालिकाओं को जोड़ते हुए इसका दायरा बढ़ा दिया गया है।

घर बैठे होगा संपत्तिकरों का भुगतान 

ऑनलाइन सिस्टम के जरिए नागरिक अब न केवल अपना बकाया संपत्तिकर (Outstanding Property Tax) घर बैठे देख सकेंगे, बल्कि वेबसाइट, व्हाट्सएप चैटबॉट, यूपीआई, नेट बैंकिंग और डिजिटल स्कैनर जैसे विकल्पों से भुगतान भी कर सकेंगे। भुगतान के तुरंत बाद टैक्स रसीद जनरेट होगी, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है। इससे मार्च के महीने में जोन कार्यालयों में लगने वाली भारी भीड़ और विवाद की स्थिति भी खत्म होगी। Digital Chhattisgarh

ये भी पढ़ें:  कांकेर धर्मांतरण विवाद: मामले पर भड़के पुरी शंकराचार्य, कहा- ‘सनातन के सिवा कोई धर्म नहीं, धर्मांतरण रोकने आजीवन कारावास हो’

अब बस्तर तक डिजिटल पहुंच 

खास बात यह है कि यह सुविधा अब बस्तर संभाग के दूरदराज इलाकों- कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, किरंदुल और बड़े बचेली सहित उत्तर छत्तीसगढ़ के जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा जैसे क्षेत्रों तक पहुंच गई है। इससे डिजिटल सेवाओं की पहुंच ग्रामीण और आदिवासी अंचलों तक मजबूत हुई है।

ये भी पढ़ें:  Yogita Mandavi: नक्सल प्रभावित कोंडागांव की बेटी योगिता मंडावी बनी देश की शान, राष्ट्रपति ने दिया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

CM साय बोले- इससे लोगों को होगी आसानी 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने इसे “डिजिटल छत्तीसगढ़” की दिशा में अहम कदम बताते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों तक ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने कहा कि इस व्यवस्था से लाखों शहरी नागरिकों को समय और संसाधनों की बचत होगी, साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: उत्तर छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: अंबिकापुर में 4.5 डिग्री पारा, 4 दिन बाद बढ़ेगा तापमान, जानें आपको शहर का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article