Advertisment

छत्तीसगढ़ का कारोबारी नवीन केडिया अरेस्ट: ACB की टीम ने गोवा से दबोचा, शराब घोटाले के अफसरों को दिया 244 Cr कमीशन

छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी और छत्तीसगढ़ डिस्टलरी के संचालक नवीन केडिया को झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम ने उसे गोवा से पकड़ा, जहां वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

author-image
BP Shrivastava
CG Liquor Scam Naveen Kedia Arrest

CG Liquor Scam Naveen Kedia Arrest: छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी और छत्तीसगढ़ डिस्टलरी के संचालक नवीन केडिया को झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम ने उसे गोवा से पकड़ा, जहां वह लंबे समय से फरार चल रहा था। नवीन केडिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले ही वारंट जारी किया जा चुका था।

Advertisment

गिरफ्तारी के बाद एसीबी अब नवीन केडिया को ट्रांजिट रिमांड पर गोवा से रांची लाने की प्रक्रिया में जुटी है। रांची पहुंचने के बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। एसीबी को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क, अधिकारियों की भूमिका और पैसों के लेनदेन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आएंगी।

जमानत से पहले ही नवीन केडिया गिरफ्तार 

नवीन केडिया का नाम छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में भी सामने आ चुका है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ डिस्टलरी के जरिए उन्होंने शराब सिंडिकेट को सप्लाई की और इसके बदले करीब 243.72 करोड़ रुपए का कमीशन दिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए केडिया ने कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही एसीबी ने उसे पकड़ लिया।

सीजी के कारोबारियों का झारखंड में कमीशन

जांच एजेंसी के मुताबिक यह मामला झारखंड के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे के कार्यकाल से जुड़ा है। मई 2022 में लागू नई उत्पाद नीति के दौरान छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारियों और प्लेसमेंट एजेंसियों को झारखंड में काम दिए जाने का आरोप है। इसके बदले मोटी कमीशन राशि वसूली गई और शराब कारोबार से जुड़े ठेके सौंपे गए।

Advertisment

केडिया पूर्व पीएस चौबे के नजदीकी

एसीबी का कहना है कि नवीन केडिया को विनय कुमार चौबे का करीबी माना जाता है। एजेंसी को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से पूरे घोटाले की कड़ी, अधिकारियों की संलिप्तता और पैसों के ट्रांजैक्शन से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं।

झारखंड शराब घोटाले में छठी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर 2025 के बाद झारखंड शराब घोटाले में यह छठी गिरफ्तारी है। इससे पहले 13 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद से प्लेसमेंट एजेंसी विजन हॉस्पिटालिटी सर्विसेज एंड कंसल्टेंट्स से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 14 नवंबर को बिलासपुर से शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू जायसवाल और 13 दिसंबर को महाराष्ट्र के ठाणे से मेसर्स मार्शन एजेंसी के निदेशक जगन तुकाराम देसाई को पकड़ा गया था।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में नाम को लेकर विवाद: श्वान के नाम के विकल्प में ‘राम’ लिखने पर भड़के हिंदू संगठन, DEO का पुतला फूंका

Advertisment

एसीबी का दावा-घोटाले में बड़े नाम आएंगे सामने

नवीन केडिया की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की जांच और तेज होने की संभावना है। एजेंसी का दावा है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  खैरागढ़ राजपरिवार SIR विवाद: रानी विभा सिंह ने कहा- पद्मा सिंह, देवव्रत की तलाकशुदा पत्नी... वोटर लिस्ट में सुधार किया जाए, सुनवाई 14 को

CG Liquor Scam update Naveen Kedia Arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें