Advertisment

छत्तीसगढ़ में हवाई सफर को झटका: जगदलपुर की तरह इस रूट की फ्लाइट भी ग्राउंड, घाटे के कारण लिया फैसला

छत्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर और बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाइट सेवाएं कम यात्री और घाटे के कारण बंद कर दी गई हैं। इससे हवाई संपर्क प्रभावित हुआ है और यात्रियों को अब लंबा सफर सड़क मार्ग से तय करना पड़ेगा।

author-image
Shashank Kumar
CG Flight News

CG Flight News

CG Flight News: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए यह खबर निराशाजनक है। रायपुर से जगदलपुर के बीच चल रही फ्लाइट सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। यात्रियों की लगातार कमी और व्यावसायिक घाटे को देखते हुए तीन एयरलाइन कंपनियों ने इस रूट पर उड़ानें रोकने का फैसला लिया है। इससे बस्तर संभाग समेत पूरे दक्षिण छत्तीसगढ़ का हवाई संपर्क प्रभावित हुआ है।

Advertisment

रायपुर से जगदलपुर की दूरी करीब 300 किलोमीटर

हवाई सेवाएं बंद होने के बाद अब यात्रियों को रायपुर से जगदलपुर (Raipur-Jagdalpur flight) की करीब 300 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करनी होगी, जिसमें कई घंटे लगते हैं। इसका सीधा असर नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और पर्यटकों पर पड़ेगा, जो समय बचाने के लिए हवाई यात्रा पर निर्भर थे।

ये भी पढ़ें:  31 दिसंबर को साय कैबिनेट की अहम बैठक: नए साल से पहले स्वास्थ्य-शिक्षा और कर्मचारियों को मिल सकती है नई सौगात

घाटे के कारण लिया फैसला

इससे पहले बिलासपुर-अंबिकापुर रूट (Bilaspur-Ambikapur flight) भी कम यात्री मिलने और लगातार घाटे के कारण ग्राउंड हो चुका है। राज्य के भीतर शहरों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी हवाई संपर्क योजना को लगातार झटके लग रहे हैं। एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि महंगे किराए और सीमित यात्री संख्या के कारण इन रूट्स को लंबे समय तक चलाना संभव नहीं था।

Advertisment

राज्य सरकार ने हवाई संपर्क मजबूत करने की मंशा जरूर जताई है, लेकिन फिलहाल इन रूट्स पर उड़ानें बंद होने से यात्रियों को फिर से लंबी और थकाऊ सड़क यात्राओं पर निर्भर होना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: राजिम अब नगर पंचायत नहीं, नगर पालिका शहर, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

CG Flight News Bilaspur-Ambikapur flight Raipur-Jagdalpur flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें