/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/pakhanjur-dhan-kharidi-patwari-suspend-kanker-hindi-news-2026-01-23-22-42-47.jpg)
Pakhanjur Dhan Kharidi Patwari Suspend: कांकेर के पखांजुर में 2 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पटवारी आशीष पवार और आकाश कश्यप ने खरीदी केंद्र पर जाए बिना धान के टोकन का सत्यापन किया था। SDM ने दोनों नोडल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
आदेश
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/pakhanjur-dhan-kharidi-patwari-suspend-hindi-news-2026-01-24-01-58-18.jpeg)
पटवारी आकाश कश्यप ने क्या किया
केसेकोड़ी पटवारी आकाश कश्यप ने धान खरीदी केंद्र उदनपुर में कुछ किसानों के आवेदन पर समिति में बैठकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से बिना किसी जांच के टोकन का सत्यापन किया। सभी आवेदनों में धान की फोटो अपलोड की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पांच नए मेडिकल कॉलेजों में डीन की नियुक्ति: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/pakhanjur-dhan-kharidi-patwari-suspend-2026-01-24-01-58-18.jpeg)
पटवारी आशीष पवार ने क्या किया
चारगांव पटवारी आशीष पवार ने धान खरीदी केंद्र चारगांव में कुछ किसानों के धान टोकन का सत्यापन कर दिया। सभी आवेदनों में समिति में रखे बोरे के स्टॉक की फोटो अपलोड कर दी गई। इससे पता चला कि आशीष पवार ने अपनी ID अन्य व्यक्ति को देकर बिना सत्यापन के गलत एंट्री करा दी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us