Advertisment

पखांजूर में धान खरीदी में लापरवाही पर एक्शन: SDM ने 2 पटवारियों को किया सस्पेंड, मौके पर पहुंचे बिना किया धान के टोकन का सत्यापन

पखांजूर धान खरीदी में लापरवाही करने पर SDM ने एक्शन लिया है। 2 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया गया है जिन्होंने मौके पर जाए बिना टोकन का सत्यापन किया था।

author-image
Rahul Garhwal
Pakhanjur dhan kharidi Patwari suspend Kanker hindi news

Pakhanjur Dhan Kharidi Patwari Suspend: कांकेर के पखांजुर में 2 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पटवारी आशीष पवार और आकाश कश्यप ने खरीदी केंद्र पर जाए बिना धान के टोकन का सत्यापन किया था। SDM ने दोनों नोडल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

Advertisment

आदेश

Pakhanjur dhan kharidi Patwari suspend hindi news

पटवारी आकाश कश्यप ने क्या किया

केसेकोड़ी पटवारी आकाश कश्यप ने धान खरीदी केंद्र उदनपुर में कुछ किसानों के आवेदन पर समिति में बैठकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से बिना किसी जांच के टोकन का सत्यापन किया। सभी आवेदनों में धान की फोटो अपलोड की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पांच नए मेडिकल कॉलेजों में डीन की नियुक्ति: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

Pakhanjur dhan kharidi Patwari suspend

पटवारी आशीष पवार ने क्या किया

चारगांव पटवारी आशीष पवार ने धान खरीदी केंद्र चारगांव में कुछ किसानों के धान टोकन का सत्यापन कर दिया। सभी आवेदनों में समिति में रखे बोरे के स्टॉक की फोटो अपलोड कर दी गई। इससे पता चला कि आशीष पवार ने अपनी ID अन्य व्यक्ति को देकर बिना सत्यापन के गलत एंट्री करा दी।

Advertisment
CG news patwari suspend CG Dhan Kharidi
Advertisment
चैनल से जुड़ें