Advertisment

Raipur News: आधी रात क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू के घर छापा; गांजा, शराब और डेढ़ लाख कैश जब्त

Raipur News: कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर रवि साहू के घर क्राइम ब्रांच ने आधी रात छापा मारा। कार्रवाई में गांजा, शराब और डेढ़ लाख रुपये नकद जब्त हुए। रवि साहू पीछे के रास्ते से फरार हो गया, जबकि उसका साथी पकड़ा गया।

author-image
Shashank Kumar
Raipur News

Raipur News

Raipur News: राजधानी में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच ने आधी रात बड़ी दबिश दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रवि साहू (History-Sheeter Ravi Sahu) के घर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात छापा मारा गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने गांजा, शराब और डेढ़ लाख रुपये नकद जब्त किए हैं, जबकि मुख्य आरोपी रवि साहू अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

Advertisment
Raipur News
फाइल फोटो

20 जवानों ने घेराबंदी कर की कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच की 20 सदस्यीय टीम ने सुनियोजित तरीके से रवि साहू के घर को चारों ओर से घेरकर छापा मारा। उस समय रवि घर पर ही मौजूद था और सो रहा था, लेकिन छापे की भनक लगते ही वह पीछे के रास्ते से भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से उसके साथी मोहम्मद रफीक को पकड़ लिया।

सट्टा-पट्टी के कागज और डेढ़ लाख रुपये बरामद

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी मोहम्मद रफीक की तलाशी ली, जिसमें उसके बैग से सट्टा-पट्टी से जुड़े कागजात और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा घर की तलाशी के दौरान अवैध शराब और गांजा भी मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में मेडिकल PG पर संकट: कांग्रेस ने जताई ‘जीरो ईयर’ की आशंका, नियमों में बदलाव से काउंसलिंग अटकी

Advertisment

79 मामलों में आरोपी, फिर सक्रिय हुआ अपराध नेटवर्क

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक रवि साहू के खिलाफ अब तक 79 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, चाकूबाजी, तस्करी और जुआ-सट्टा जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वह कई बार जिला बदर भी किया जा चुका है, लेकिन हर बार जेल से बाहर आते ही दोबारा अवैध गतिविधियों में सक्रिय हो जाता है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें रद्द: 26 से 29 दिसंबर तक नहीं चलेंगी मेमू गाड़ियां, लोकल यात्रियों को परेशानी

मुकेश गुप्ता उर्फ बनिया भी फरार, तलाश तेज

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने इसी दौरान मुकेश गुप्ता उर्फ बनिया के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। पुलिस के अनुसार मुकेश पिछले करीब एक महीने से फरार है और उसकी तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।

Advertisment

छापेमारी के बाद कोतवाली पुलिस देर रात तक मामले की कार्रवाई में जुटी रही। इस दौरान कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार हिस्ट्रीशीटर रवि साहू को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ न्यूज: वन मंत्री केदार कश्यप की माता मानकी देवी का निधन, गृहग्राम भानपुरी फरसागुड़ा में आज अंतिम संस्कार

raipur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें