रायपुर में हनुमान जी की मूर्ति खंडित: धरमनगर में फैला आक्रोश, बछड़ों को मारकर दफनाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी

रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के धरमनगर में हनुमान जी की मूर्ति खंडित मिलने से आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने FIR दर्ज कर जेसीबी चालक को हिरासत में लिया है, मामले की जांच जारी है।

Hanuman Ji Statue Raipur

Hanuman Ji Statue Raipur

Hanuman Ji Statue Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धार्मिक आस्था से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के धरमनगर इलाके में भगवान हनुमान की मूर्ति खंडित मिलने के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंच गए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

मूर्ति तोड़कर फेंकने का आरोप

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि हनुमान जी की मूर्ति को जानबूझकर खंडित किया गया और बाद में उसे गेट के पास फेंक दिया गया। लोगों का कहना है कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हरकत है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

गौशाला उजाड़ने और गौवंश हत्या का भी आरोप

बंसल न्यूज़ से बातचीत में स्थानीय लोगों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि धरमनगर मैदान में पिछले करीब 40 वर्षों से गौशाला संचालित की जा रही थी। आरोप है कि एक बिल्डर द्वारा जमीन को अपनी बताते हुए गौशाला को उजाड़ दिया गया। इसी दौरान हनुमान जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया और गौवंश के साथ क्रूरता किए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: रायपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आधी रात मचाया उत्पात: कई गाड़ियों को मारी टक्कर, Video Viral

पुलिस मौके पर पहुंची 

घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने जेसीबी चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में FITJEE पर उपभोक्ता आयोग का सख्त फैसला: 1.27 लाख रुपये 6% ब्याज सहित लौटाने के आदेश

अज्ञात के खिलाफ FIR, जांच जारी

टिकरापारा थाना पुलिस ने मूर्ति खंडन और धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है। थाना प्रभारी विनय सिंह ने बंसल न्यूज़ से बातचीत में कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल मामले को लेकर जांच जारी है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन हसदेव जंगल कटाई का मुद्दा उछला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article