महिला आरक्षक की वर्दी फाड़ने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार: कालिख पोती, चप्पलों की माला पहनाई और वर्दी फाड़ना पाप है के नारे लगवाए, देखें वीडियो

तमनार हिंसा मामले में रायगढ़ पुलिस ने महिला आरक्षक से बदसलूकी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का जुलूस निकाला गया। पुलिस ने साफ किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Tamnar Hinsa Case

Tamnar Hinsa Case

Tamnar Hinsa Case: तमनार क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हुए हमले और महिला पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के मामले में रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Raigarh Police Action) करते हुए मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का शहर में जुलूस निकाला। 

इस दौरान उसके चेहरे पर कालिख पोती गई और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उसे हेमू कालानी चौक क्षेत्र से निकाला गया। पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई के जरिए कानून हाथ में लेने वालों को सख्त संदेश देने की कोशिश की।

धरना हटाने पहुंची पुलिस पर हुआ था हमला

यह मामला गारे–पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान से जुड़ा है। 8 दिसंबर 2025 को धौराभांठा बाजार मैदान में प्रस्तावित खदान को लेकर जनसुनवाई आयोजित की गई थी। इसके विरोध में प्रभावित 14 गांवों के ग्रामीणों ने 12 दिसंबर से लिब्रा स्थित सीएचपी चौक पर आर्थिक नाकेबंदी कर धरना शुरू कर दिया था, जिससे सड़क यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

27 दिसंबर 2025 को जब पुलिस और प्रशासन मार्ग खुलवाने मौके पर पहुंचे, तब स्थिति अचानक बिगड़ गई। प्रदर्शनकारियों ने उग्र होकर पुलिस बल पर हमला कर दिया। इस हिंसक घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि महिला थाना प्रभारी और महिला आरक्षक के साथ मारपीट, गाली-गलौज और कपड़े फाड़ने जैसी गंभीर घटनाएं सामने आईं, जिसने पूरे मामले को और संवेदनशील बना दिया।

ये भी पढ़ें:  रायपुर की सड़कों पर उतरीं बिहान योजना की महिलाएं: मानदेय बढ़ाने, नियमितिकरण सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ अपराध

घटना के बाद तमनार थाना में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके साथ ही आईटी एक्ट की धारा 67(ए) भी जोड़ी गई। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश तेज की और एक-एक कर उनकी गिरफ्तारी की गई।

ये भी पढ़ें:  अंबिकापुर में महिला होम गार्ड से रेप: SDRF में पदस्थ जवान पर दुष्कर्म का आरोप, IG-CSP से शिकायत, FIR की मांग

अब तक छह आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी चित्रसेन साव सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास, सभी निवासी ग्राम आमगांव, और वनमाली राठिया निवासी ग्राम झरना शामिल हैं। सोमवार को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सार्वजनिक रूप से जुलूस निकालकर यह साफ कर दिया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।

ये भी पढ़ें:  दुर्ग जल जीवन मिशन में 11% कमीशन का आरोप: ठेकेदार ने खोला कमीशनखोरी का राज, SDO का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article