रायगढ़ में कोल ब्लॉक को लेकर उग्र विरोध: तमनार में जिंदल उद्योग की प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों का बवाल

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में गारे-पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक के भू-अधिग्रहण और खनन के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश हिंसक हो गया।

cg news (99)

Raigarh Coal Block Protest: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में औद्योगिक परियोजना को लेकर तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। तमनार के धौराभाठा गांव में जिंदल उद्योग को आवंटित गारे-पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक में प्रस्तावित भू-अधिग्रहण और खनन परियोजना के विरोध में ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। देखते ही देखते यह विरोध उग्र हो गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें: GPM जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बवाल: नशे में पहुंचे परिजनों ने महिला डॉक्टरों, स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों से की मारपीट, 4 पर FIR

कोल ब्लॉक के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश

ग्रामीणों का कहना है कि गारे-पेलमा कोल ब्लॉक में प्रस्तावित खनन से उनकी जमीन, जंगल और आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा। इसी विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचपी चौक पर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने परियोजना को तत्काल रोकने और भू-अधिग्रहण रद्द करने की मांग की।

पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी

धरने को हटाने के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो हालात बिगड़ते चले गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पहले धक्का-मुक्की हुई, जो बाद में झूमाझटकी और पथराव में बदल गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पथराव, आगजनी और तोड़फोड़

हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक बस समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी। सड़क पर धुआं और आग की लपटें उठती देख इलाके में दहशत फैल गई। पथराव में महिला टीआई कमला पुसाम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

गांव में तनाव, अतिरिक्त बल तैनात

घटना के बाद धौराभाठा और आसपास के गांवों में भारी तनाव का माहौल है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि हालात और न बिगड़ें।

30 से 35 लोग गिरफ्तार

पुलिस प्रशासन ने हिंसा और आगजनी के मामले में सख्ती दिखाते हुए 30 से 35 लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और आगे भी गिरफ्तारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर: सरकारी कर्मचारियों को इस साल मिलेंगे कुल 107 हॉलिडे, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article