/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/raigarh-career-guidance-anand-kumar-2025-11-25-12-19-53.jpg)
Raigarh Career Guidance: रायगढ़ का रामलीला मैदान रविवार को हजारों उत्साही विद्यार्थियों की ऊर्जा से गूंज उठा। मंच पर प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक OP चौधरी मौजूद थे, जबकि छात्रों के मन में उत्साह का ज्वार तब और ऊँचा हो गया जब सुपर 30 के संस्थापक, प्रख्यात गणितज्ञ और समाजसेवी आनंद कुमार पहुंचे। युवाओं के सुनियोजित करियर निर्माण के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम अपने संदेश, पैमाने और युवा सहभागिता में बेहद खास रहा।
मंच से मंत्री OP चौधरी ने घोषणा की कि जिले के सौ से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान दिया जाएगा। उनकी यह घोषणा मैदान में मौजूद युवाओं के बीच उत्साह की लहर बनकर दौड़ गई। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच चौधरी ने कहा कि संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैं, और सही मार्गदर्शन मिलने पर हर युवा अपनी दिशा तय कर सकता है।
“जीवन की कठिनाइयाँ ही सफलता की नींव बनाती हैं”- OP चौधरी
वित्त मंत्री (OP Chaudhary) ने अपने संबोधन में युवाओं को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और निरंतर अध्ययन को जीवन की प्राथमिकता बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि करियर सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध यात्रा है, जिसे स्पष्ट लक्ष्य और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ तय किया जाता है।
उन्होंने युवाओं से परीक्षा की तैयारी, किताबों से जुड़ाव और आधुनिक प्रतिस्पर्धा को समझते हुए आगे बढ़ने का आग्रह किया। चौधरी ने कहा, “हर मुश्किल आपको मजबूत बनाती है। अगर लक्ष्य बड़ा है, तो मेहनत भी उतनी ही बड़ी होनी चाहिए।”
सुपर 30 के आनंद कुमार ने भरी हिम्मत
कार्यक्रम की आत्मा तब जीवंत हुई जब सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार (Anand Kumar) ने मंच संभाला। उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए छात्रों को बताया कि कैसे पिता के निधन के बाद पापड़ बेचने से लेकर सुपर 30 की शुरुआत तक उनका सफर चुनौतियों से भरा था। आर्थिक तंगी के कारण उनका केम्ब्रिज विश्वविद्यालय का सपना अधूरा रह गया, लेकिन इसी संघर्ष ने उन्हें दुनिया के सामने एक मिसाल बनाया।
कुमार ने कहा, “संसाधनों की कमी कभी बाधा नहीं होती। जो छात्र संघर्ष करते हैं, वे जीवन में सबसे आगे निकलते हैं। बहाने मत बनाओ, मेहनत में कमी मत आने दो।” उन्होंने सुपर 30 के 17 बैचों के 510 सफल छात्रों के अनुभव साझा करते हुए बताया कि आत्मविश्वास, धैर्य और ईमानदार मेहनत ही सफलता की असली कुंजी है।
रायगढ़ में युवाओं का उत्साह चरम पर
हजारों छात्रों ने अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर आनंद कुमार और OP चौधरी का स्वागत किया। कार्यक्रम में राजनांदगांव और बस्तर से लेकर जशपुर और रायगढ़ तक के छात्र शामिल हुए। इस दौरान छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयनित उम्मीदवारों, गोल्ड मेडलिस्टों और IIT में चयनित प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित भी किया गया।
मंच पर महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी—कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी दिव्यांग पटेल और जिला पंचायत सीईओ अभिजीत पठारे भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: CG-MP Tiger Translocation: छत्तीसगढ़ में MP से लाए जाएंगे 6 बाघ, तमोर पिंगला और USTR में 24 घंटे होगी निगरानी
25 नवंबर को पुसौर और सरिया में भी भव्य आयोजन
युवा करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का उत्साह सिर्फ रायगढ़ तक सीमित नहीं रहने वाला। कार्यक्रम का दूसरा चरण 25 नवंबर को पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें पुसौर और खरसिया क्षेत्र के 40 स्कूलों और 3 महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे। इसी दिन शाम 3.30 बजे सरिया में भी एक विशाल करियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया जाएगा।
इन आयोजनों में छात्र सीधा आनंद कुमार से संवाद कर सकेंगे और लक्ष्य तय करने, समय प्रबंधन, प्रतियोगी परीक्षाओं और आत्मविश्वास बढ़ाने पर प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें