CG Ujjwala Yojana 3.0: उज्ज्वला योजना 3.0 पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, राज्य में 2 लाख से अधिक पात्र परिवारों को मिलेगा लाभ

CG Ujjwala Yojana 3.0: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 को लेकर केंद्र सरकार ने देशभर के कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की महिलाओं के लिए 25 लाख अतिरिक्त निःशुल्क LPG कनेक्शन स्वीकृत किए हैं।

cg news

CG Ujjwala Yojana 3.0: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 (PM Ujjwala Yojana 3.0) के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में राज्य स्तरीय समन्वयक तेल उद्योग नितिन चौहान (Nitin Chauhan) ने बताया कि केंद्र सरकार ने देशभर के पात्र परिवारों के लिए 25 लाख अतिरिक्त निःशुल्क LPG कनेक्शन (Free LPG Connections) स्वीकृत किए हैं।

इनमें से 2 लाख से अधिक कनेक्शन छत्तीसगढ़ को मिलेंगे, जो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना 3.0 का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों तक सुरक्षित, स्वच्छ और किफायती ईंधन पहुंचाना है। सरकार का दावा है कि अब तक 10.33 करोड़ से अधिक परिवार उज्ज्वला योजना का लाभ ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे, बस्तर ओलंपिक के ऐतिहासिक समापन समारोह में शामिल होंगे

कौन कर सकता है आवेदन?

नितिन चौहान ने बताया कि उज्ज्वला योजना 3.0 में पात्रता पहले जैसी ही रहेगी।

आवेदक को-

  • महिला होना जरूरी, उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक

  • गरीबी रेखा से नीचे (BPL) या सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक श्रेणी में आना

  • परिवार में किसी सदस्य के नाम गैस कनेक्शन पहले से न होना

यदि ये शर्तें पूरी होती हैं, तो लाभार्थी आसानी से निःशुल्क LPG कनेक्शन प्राप्त कर सकती हैं।

गांव और शहर की महिलाओं के लिए आसान व्यवस्था

उज्ज्वला 3.0 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन (Offline Application Process) रखी गई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी आसानी से आवेदन कर सकें।

प्रक्रिया इस प्रकार है-

  1. केवाईसी फॉर्म (PMUY KYC Form) गैस एजेंसी से प्राप्त करें

  2. फॉर्म में नाम, पता, बैंक विवरण, परिवार के सदस्य, आधार नंबर भरें

  3. आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें—

    • आधार कार्ड (ID Proof)

    • राशन कार्ड / बिजली बिल (Address Proof)

    • बैंक पासबुक की कॉपी (Bank Account Details)

  4. फॉर्म को नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर (LPG Distributor) में जमा करें

फॉर्म जमा करने के बाद सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही कनेक्शन स्वीकृत किया जाता है।

छत्तीसगढ़ की महिलाओं में बढ़ी उत्सुकता

उज्ज्वला योजना की पूर्व किस्तों में छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं को लाभ मिल चुका है। अब 2 लाख से अधिक नए कनेक्शन मिलने की घोषणा से ग्रामीण क्षेत्रों में खास उत्साह देखा जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि लकड़ी से चूल्हा जलाने में धुआं उठता है, बीमारियां बढ़ती हैं, समय अधिक लगता है। LPG कनेक्शन मिलने से उनकी जिंदगी आसान होगी।

सरकार का बड़ा लक्ष्य-हर घर में सुरक्षित ईंधन

तेल मंत्रालय का कहना है कि उज्ज्वला 3.0 के साथ लक्ष्य है कि कोई भी गरीब महिला धुएं वाले चूल्हे पर खाना न बनाए।

इस योजना से—

  • स्वास्थ्य समस्याएं कम होंगी

  • समय की बचत होगी

  • स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़ेगा

जल्द ही सभी जिलों में अभियान चलाकर महिलाओं को उज्ज्वला योजना 3.0 की जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में BJP सरकार के 2 वर्ष पूरे, CM साय ने कहा- पिछली सरकार का पाप हम धो रहे हैं, हम चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत रहे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article