
कोरबा में पति का हाई वोल्टेज ड्रामा
Korba News: कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र में शनिवार को पति-पत्नी के विवाद ने हाई वोल्टेज ड्रामे का रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद फिल्मी अंदाज में करीब 200 फीट ऊंचे जियो मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया। नीचे खड़े लोगों और पुलिस के सामने वह बार-बार पत्नी को बुलाने की जिद करता रहा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
कोरबा में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़कर दी कूदने की धमकी , वीडियो वायरल #KorbaNews#HighVoltageDrama#PoliceAction#YouthAlert#SafetyFirst#ChhattisgarhNews#BreakingNewspic.twitter.com/zDA6eNglTj
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 15, 2025
शराब पीकर चढ़ गया टावर पर
जानकारी के अनुसार रावणभांटा गांव निवासी करण चौहान शराब पीकर घर पहुंचा था। पत्नी द्वारा शराब पीने पर टोके जाने से नाराज होकर वह घर से निकल गया और पास ही स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे तक समझाइश का दौर चला।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/korba-news-2025-12-15-08-03-27.jpg)
ये भी पढ़ें: CG Employees Strike : छत्तीसगढ़ में 29 से 31 दिसंबर तक 3 दिन की हड़ताल, सरकारी दफ्तरों का कामकाज ठप रहने के आसार
पुलिस ने नीचे उतारा
आखिरकार पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया। चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक नशे में था और घरेलू विवाद के चलते यह कदम उठाया। स्थिति सामान्य होने पर युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें